Advertisement
दो चिकित्सकों समेत तीन घरों में 20 लाख की चोरी, थाना घेरा
आइसीसी के सेवानिवृत्त चिकित्सक के घर में चोरी के बाद उग्र हुई जनता थाना घेरने पहुंची डॉ सिन्हा के घर से 14 लाख के आभूषण और 70 हजार नगद चोरी डॉ डीके पाल के घर में तीन लाख के आभूषण और नगदी की चोरी लालडीह के पार्थो सिंह के घर का ग्रिल काट कर की […]
आइसीसी के सेवानिवृत्त चिकित्सक के घर में चोरी के बाद उग्र हुई जनता थाना घेरने पहुंची
डॉ सिन्हा के घर से 14 लाख के आभूषण और 70 हजार नगद चोरी
डॉ डीके पाल के घर में तीन लाख के आभूषण और नगदी की चोरी
लालडीह के पार्थो सिंह के घर का ग्रिल काट कर की गयी चोरी
घाटशिला : टशिला थानांतर्गत कॉलेज रोड और लालडीह में शुक्रवार की रात दो चिकित्सक समेत तीन घरों में करीब 20 लाख की चोरी हुई. एचसीएल/आइसीसी के सेवानिवृत्त सर्जन डॉ बीबी सिन्हा के घर से करीब 15 लाख के गहने और 70 हजार नगद, डॉ डीके पाल के घर से करीब तीन लाख के सामान और नगद और लालडीह के पार्थो सिंह के घर में ग्रील काट कर चोरी हुई.
चोरी के बाद पीड़ित फोन लगाते रहे, लेकिन थाना का फोन स्वीच ऑफ था. इसके कारण संगे लोग थाना घेराव करने पहुंच गये. रात करीब एक बजे के बाद पुलिस डॉ सिन्हा के घर पहुंची और जांच की. थाना पहुंचे चिकित्सक और लोगों ने कहा कि अगर घटना का उदभेदन जल्द नहीं होता है, तो चिकित्सक 30 सितंबर से चिकित्सा सेवा ठप कर देंगे. पुलिस ने चोरी घटना का जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया.
थाना प्रभारी को फोन था स्वीच ऑफ, एसडीपीओ ने दिया आश्वासन : सभी ने बारी-बारी से थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह को सरकारी बीएसएनएल नंबर 9431706517 पर फोन किया. उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था.
इसके बाद लोगों ने एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे को मोबाइल 9431706485 पर फोन कर घटना की जानकारी दी. एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे इसकी जानकारी थाना प्रभारी को देते हैं. इसके बावजूद पुलिस नहीं पहुंची.
सभी लोग थाना पहुंचे. यहां से लोगों ने दोबारा एसडीपीओ के सरकारी मोबाइल पर फोन लगा कर थाना में कोई नहीं है. एक चौकीदार है.
लोगों ने एसडीपीओ से कहा कि वे इस मामले की जानकारी उपायुक्त और एसएसपी को देते हैं. तब थाना प्रभारी थाना परिसर में पहुंचे. उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि पुलिस डॉ पाल के घर गयी है. वहां भी चोरी हुई है. डॉ सिन्हा के घर भी पुलिस जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement