चाकुलिया. अनाज नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर गरीब
Advertisement
महिलाओं ने बीएसओ को घेरा, अनाज लेकर जायेंगे
चाकुलिया. अनाज नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर गरीब चाकुलिया : चाकुलिया के ग्रामीण इलाकों में कई माह से अनाज वितरण नहीं होने से गरीब भुखमरी के कगार पर हैं. मंगलवार को भातकुंडा पंचायत की दर्जनों महिलाएं बीस सूत्री सदस्य अपू महतो व अमर हांसदा के नेतृत्व में एसएफसी गोदाम पहुंची. गोदाम प्रबंधक सह […]
चाकुलिया : चाकुलिया के ग्रामीण इलाकों में कई माह से अनाज वितरण नहीं होने से गरीब भुखमरी के कगार पर हैं. मंगलवार को भातकुंडा पंचायत की दर्जनों महिलाएं बीस सूत्री सदस्य अपू महतो व अमर हांसदा के नेतृत्व में एसएफसी गोदाम पहुंची. गोदाम प्रबंधक सह बीसीओ उमेश यादव को घेर कर बैठ गयीं. महिलाओं ने कहा जब तक उन्हें अनाज नहीं मिलेगा. वे यहां से नहीं जायेंगी.
मशीन में गड़बड़ी के कारण हुई दिक्कत
तपन बेरा ने कहा कि अगस्त में मशीन में गड़बड़ी के कारण 27.65 क्विंटल की बजाय 12.36 क्विंटल अनाज मिला है. इसलिए अनाज के वितरण में कठिनाई हो रही थी.
पांच की जगह दो किलो चावल देने का विरोध
महिलाओं ने कहा कि महिला समूह से प्रति यूनिट पांच किलो की बजाय दो किलो के हिसाब से अनाज दिया जा रहा था. महिलाओं ने लेने से इन्कार कर दिया. इसके बाद गोदाम आ पहुंची. महिलाओं ने कहा कि महिला समूह की पदाधिकारियों को यहां बुलाया जाये. महिलाएं अपनी मांग पर पूरी तरह अड़ीं थीं. उनका कहना था, जबतक मांगें पूरी नहीं होगी, यहीं बैठी रहूंगी.
बाजार से खरीद कर वितरण होगा अनाज
महिलाओं को गोदाम में देख सीओ प्रीति केरकेट्टा पहुंची. उन्होंने बीएसओ से जानकारी ली. बीएसओ ने महिला समूह की पदाधिकारियों से फोन पर बात की. महिला समूह की अध्यक्ष के पति तपन बेरा गोदाम आ पहुंचे. श्री बेरा ने भरोसा दिया कि वे बाजार से अनाज खरीद कर प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से अनाज वितरण करेंगे. इसके बाद महिलाएं शांत हुईं अपने घर गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement