घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के आइसीसी कारखाना से निकल रही एक कार से सुरक्षा कर्मियों ने 50 किलो कॉपर एनोड जब्त किया है. उक्त कार किसी कंपनी के पदाधिकारी की है. उक्त पदाधिकारी गेस्ट हाउस में कार्यरत है. फिलहाल उसने कार को भाड़े में दे रखी है. गुरुवार की सुबह कार संख्या जेएच 05एवी/3144 से कोई पदाधिकारी कारखाना में गया था. कार का चालक पदाधिकारी को छोड़ कर बाहर निकल रहा था, तो सुरक्षा कर्मियों ने कार को जांच के लिए कंपनी गेट के पास रोका.
जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों को कार की डिक्की से 50 किलो एनोड कॉपर बरामद करने में सफलता मिली. कार की जांच के दौरान ही सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर कार का चालक मनोहर कॉलोनी निवासी शिबू मुखी फरार हो गया. आइसीसी कारखाना के सुरक्षा पदाधिकारी एके मिश्र के बयान पर कार चालक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मऊभंडार पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जब्त कॉपर एनोड की कीमत लगभग 25 हजार रुपये है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.