जमशेदपुर : बोकारो थर्मल पावर फेल होने के कारण डीवीसी कमांड एरिया की चार लाख से अधिक आबादी शाम चार बजे से अंधेरे में है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा, डुमरिया, गुड़ाबांधा के क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है. डीवीसी के स्थानीय पदाधिकारी थर्मल पावर कब तक मरम्मत होकर विद्युत आपूर्ति शुरू होगी यह भी नहीं बता पा रहे हैं. इस कारण अंधेरा दूर होने में अनिश्चितता बनी हुई हैं.
क्या हुआ है
बोकारो थर्मल पावर प्लांट से शाम चार बजे अचानक पावर ट्रीप कर गया. इसके बाद प्लांट से शून्य पावर का उत्पादन हुआ है. इस कारण प्लांट से पूर्वी सिंहभूम को आपूर्ति ठप हो गयी है.