चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में सामाजिक वानिकी घाटशिला वन क्षेत्र के तहत पौधा रोपण में भारी गड़बड़ी की सूचना मिली है. कई स्थानों पर घोषित से कम पौधों का रोपण हुआ है. प्रखंड की चालुनिया पंचायत के दुबराजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने मैदान में विभाग द्वारा एक हजार पौधों की बजाय सिर्फ छह सौ पौधे लगाये गये हैं.
विभाग की लापरवाही से कई पौधों के गैबियन भी नहीं बने हैं. वहीं देखरख के अभाव में कई पौधे सूख रहे हैं. मजदूरों की मजदूरी का भुगतान भी नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक यहां पर 1000 गैबियन (बांस की घेराबंदी) कर पौधे लगाने का प्राक्कलन था, मगर विभाग ने छह सौ पौधे ही लगवाये. रोपित छह सौ पौधों की भी उचित तरीके से देखभाल नहीं हो रही है. गैबियन के अंदर कई पौधे बरसात के मौसम में भी सूख गये हैं. वहीं कई पौधे गैबियन विहीन हैं, जिन्हें मवेशी चर गये हैं. कार्य की देखभाल करने वाले मुंशी मनोरंजन पातर के मुताबिक छह सौ पौधे ही लगाये गये हैं. पौधा रोपण करने वाले मजदूरों की मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है. मजदूरों में रोष है. सरडीहा हाई स्कूल के पास स्थित मैदान में भी 1000 की बजाय आठ सौ पौधे ही रोपे गये हैं.