वर्ष 2016 अप्रैल का मामला
Advertisement
तत्कालीन सीओ सह गोदाम प्रबंधक सह एमओ गणेश महतो ने नहीं दी थी प्राप्ति रसीद
वर्ष 2016 अप्रैल का मामला चाकुलिया : चाकुलिया में इस वर्ष अप्रैल का व डाकिया योजना के जून का चावल को लेकर हंगामा अभी थमा नहीं है. इस बीच वर्ष 2016 के अप्रैल में 11 ट्रक चावल उड़ा लिया गया. सूत्रों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम से एसएफसी गोदाम में आया 11 ट्रक चावल गायब […]
चाकुलिया : चाकुलिया में इस वर्ष अप्रैल का व डाकिया योजना के जून का चावल को लेकर हंगामा अभी थमा नहीं है. इस बीच वर्ष 2016 के अप्रैल में 11 ट्रक चावल उड़ा लिया गया. सूत्रों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम से एसएफसी गोदाम में आया 11 ट्रक चावल गायब कर दिया गया. तत्कालीन सीओ सह गोदाम प्रबंधक, सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने 11 ट्रक चावल रिसीव नहीं किया.
सूत्रों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से एसएफसी गोदाम के लिए नौ अप्रैल 2016 को छह ट्रक, 13 अप्रैल को दो ट्रक, 15 अप्रैल को एक ट्रक, 30 अप्रैल को दो ट्रक (कुल 11 ट्रक) चावल उठाव किया गया. चावल एसएफसी गोदाम पहुंचने के पूर्व कालाबाजारी कर दिया गया. बताते हैं कि तत्कालीन सीओ सह गोदाम व्यवस्थापक ने उक्त चावल रिसीव नहीं किया. ऐसे में उक्त 11 ट्रक चावल का डीलरों व एसएफसी में कैसे समायोजित किया गया, यह जांच का विषय है. सीओ सह गोदाम प्रबंधक ने उक्त 11 ट्रक चावल की प्राप्ति रसीद दी है. उक्त प्राप्ति रसीद एसएफसी में जमा की गयी है, यह भी जांच का विषय है.
इस मसले पर तत्कालीन सीओ, सह गोदाम प्रबंधक गणेश महतो (फिलहाल ईचागढ़ में पदस्थापित) से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि एक साल पुराना मामला है. कुछ याद नहीं आ रहा है.
विदित हो कि चाकुलिया के एसएफसी गोदाम में कई करोड़ के चावल व चीनी घोटाले की शिकायत विभिन्न दलों के नेताओं ने कई बार की. इसे लेकर कई बार हंगामा हुआ. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर घोटाला का आरोप लगाया था. इसकी जांच के लिए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कमेटी गठित की. विधायक ने बताया था कि जांच के लिए मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement