चाकुलिया : सरकारी लापरवाही से चाकुलिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना दम तोड़ नजर आ रही है. इसका सर्वाधिक खामियाजा विलुप्त होती आदिम जन जाति के सबरों को उठाना पड़ रहा है. आवास अधूरा रहने के कारण अनेक सबर परिवार खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं.
Advertisement
पहली किस्त मिली, दूसरी के इंतजार में अधूरे हैं आवास
चाकुलिया : सरकारी लापरवाही से चाकुलिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना दम तोड़ नजर आ रही है. इसका सर्वाधिक खामियाजा विलुप्त होती आदिम जन जाति के सबरों को उठाना पड़ रहा है. आवास अधूरा रहने के कारण अनेक सबर परिवार खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं. प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के बड़ामचाटी गांव का सबर […]
प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के बड़ामचाटी गांव का सबर टोला सरकारी लापरवाही का एक ज्वलंत नमूना है.
यहां के सबरों के आवास अधूरे हैं और इन आवासों में सबर सब्जी की खेती कर रहे हैं. मालती सबर, चामटु सबर, तरूण सबर, सुनील सबर, गुरू चरण सबर, पार्वती सबर, निनका सबर के नाम स्वीकृत पीएम आवास अधूरा है. सबरों के मुताबिक 56 हजार का उठाव कर लिंटर तक आवास का निर्माण किया है.
पिछले कई माह से राशि का भुगतान नहीं होने के कारण आवास निर्माण बंद है. सभी सबर परिवार फूस की झोपड़ी में गुजारा कर रहे हैं. इस मसले पर प्रभारी पंचायत सचिव दावा हांसदा ने कहा कि डिमांड भेजा गया है. शीघ्र ही भुगतान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement