बहरागोड़ा/जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड की बनकांटा पंचायत के मुखिया चैतन्य सिंह मुंडा को शुक्रवार को एसीबी की टीम ने पंचायत की पूर्व उप मुखिया सावित्री मन्ना के पति राज कुमार मन्ना से 2500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. मुखिया की गिरफ्तारी बाजार में हुई. एनसीबी की टीम उन्हें लेकर जमशेदपुर चली गयी. इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में लाने के बाद मुखिया को जेल भेज दिया गया.
Advertisement
बहरागोड़ा में Rs 2500 घूस लेते मुखिया गिरफ्तार
बहरागोड़ा/जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड की बनकांटा पंचायत के मुखिया चैतन्य सिंह मुंडा को शुक्रवार को एसीबी की टीम ने पंचायत की पूर्व उप मुखिया सावित्री मन्ना के पति राज कुमार मन्ना से 2500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. मुखिया की गिरफ्तारी बाजार में हुई. एनसीबी की टीम उन्हें लेकर जमशेदपुर चली गयी. इस […]
बिल पास करने के लिए मांग रहे थे रुपये: जानकारी के मुताबिक पंचायत के पोली कांठुलिया निवासी पूर्व उप मुखिया सावित्री मन्ना के नाम मनरेगा से शौचालय स्वीकृत हुआ था. शौचालय निर्माण के लिए बिल पास करने के एवज में मुखिया चैतन्य सिंह मुंडा 2500 रुपये की मांग कर रहे थे. राज कुमार मन्ना ने बताया कि पिछले कई दिनों से मुखिया 2500 रुपये के लिए दबाव बना रहे थे. इसकी सूचना उन्होंने एसीबी टीम को दी थी. शुक्रवार को 2500 रुपये देने के लिए तिथि तय हुई थी.
उन्होंने बताया कि मुखिया चैतन्य बहरागोड़ा बाजार में एक दुकान में बैठे थे. उसने मोबाइल पर फोन कर उन्हें रुपये देने के लिए बुलाया. दुकान से निकल कर मुखिया उसके पास आये. उसने एसीबी टीम द्वारा दिये गये 2500 रुपये मुखिया को दे दिया. इसी बीच एक बोलेरो पर सवार होकर एसीबी के पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने मुखिया को रुपये के साथ धर दबोचा.
बहरोगाड़ा की दूसरी घटना : इस घटना के पूर्व 22 फरवरी को पाटपुर पंचायत के मुखिया दीनबंधु खाटुआ तथा पंचायत सेवक सुनाराम हांसदा को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों जमानत पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement