30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणडीह के कई घरों व स्कूल भवन में दरार, दहशत

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के चड़कमारा गांव के पास फोर लेन निर्माण करने वाली ठेका कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन द्वारा पत्थर के खनन में विस्फोटक का प्रयोग हो रहा है. लगातार हो रहे विस्फोट से खनन स्थल से करीब 150 मीटर दूर स्थित नारायणडीह टोला के कई घरों तथा स्कूल भवन की दीवार […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के चड़कमारा गांव के पास फोर लेन निर्माण करने वाली ठेका कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन द्वारा पत्थर के खनन में विस्फोटक का प्रयोग हो रहा है. लगातार हो रहे विस्फोट से खनन स्थल से करीब 150 मीटर दूर स्थित नारायणडीह टोला के कई घरों तथा स्कूल भवन की दीवार में दरारें पड़ गयी हैं.

विस्फोट की आवाज तथा उड़ती धूल से ग्रामीण त्रस्त और भयभीत हैं. आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे और झामुमो नेता असित मिश्रा के नेतृत्व में सीओ अभय कुमार झा को ज्ञापन सौंप कर विस्फोट पर रोक लगाने की मांग की.

जा सकती है किसी की जान: कहा गया है कि शाम को विस्फोट किये जाने के कारण बड़े-बड़े पत्थर उड़ कर घरों पर गिरते हैं. इससे जान और माल का नुकसान भी हो सकता है.
विस्फोट बंद नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन : कहा गया है कि ग्रामीण विकास विरोधी नहीं हैं. मगर विस्फोट से हो रहे नुकसान को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर विस्फोट बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.
जांच होगी: सीओ : सीओ ने कहा कि कंपनी के अधिकारी से बात हुई है. अभियंता को भेज कर जायजा लिया जायेगा. क्षतिग्रस्त घरों के गृह मालिकों को मुआवजा मिलेगा. मौके पर ग्राम प्रधान रामजीत हेंब्रम, पंसस सुमति पात्र, मुखिया सोमाय हांसदा, नेपाल सोरेन, काली सोरेन आदि उपस्थित थे. ज्ञापन में पंचायत के जन प्रतिनिधियों समेत 50 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
सभी घरों व स्कूल भवन में दरार
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि खनन स्थल से गांव की दूरी 150 मीटर है. ठेका कंपनी द्वारा किये जा रहे विस्फोट के कारण गांव में मिट्टी से बने सभी घरों में दरारें पड़ गयी हैं. स्कूल भवन में भी दरार पड़ गयी है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों के मुताबिक शाम पांच बजे विस्फोट किया जाता है.
विस्फोट के कारण घरों तथा स्कूल की दीवार में दरारें नहीं पड़ी है. दरार पड़ने का कोई दूसरा कारण हो सकता है,
जेपी चर्तुवेदी एरिया मैनेजर, दिलीप बिल्डिकॉन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें