डुमरिया : डुमरिया के मुंशी टुडू और उनकी पत्नी मालती टुडू बच्ची को लेकर एमजीएम से लौट आये. एमजीएम में बच्ची काे दवा नहीं दी गयी. गुरूवार को एक माह पूर्व जन्मी इस बच्ची को यहां के सीएचसी से एमजीएम रेफर किया गया था. इलाज नहीं हुआ और दवा नहीं दी गयी तो माता-पिता उसे लेकर सीएचसी पहुंचे. बच्ची की स्थिति गंभीर है.
डॉ डीसी मुर्मू तथा डॉ कल्याण महतो ने बच्ची को देखा. चिकित्सकों ने कहा कि बच्ची को निमोनिया हुआ है. उसकी छाती में कफ जमा है. बच्ची की हालत गंभीर है. बच्ची की मां मालती टुडू ने कहा कि एक माह पूर्व सीएचसी में बच्ची का जन्म हुअा था. बच्ची के पिता मुंशी टुडू ने बताया कि एमजीएम में बच्ची की जांच की गयी. दवा नहीं दी गयी.
कहा गया कि बाहर से दवा खरीदनी होगी. गरीबी के कारण वह दवा नहीं खरीद सका. मुंशी टुडू ने कहा कि वह बच्ची का झाड़ फूंक करायेगा. फिलहाल चिकित्सकों ने अपनी निगरानी में बच्ची को सीएचसी में रखा है.