फिल्म अभिनेता प्रियांशु ने तुम बिन, भूतनाथ व बादशाहों में किया है काम
Advertisement
घाटशिला में आज से बांग्ला फिल्म ऑस्कर की शूटिंग
फिल्म अभिनेता प्रियांशु ने तुम बिन, भूतनाथ व बादशाहों में किया है काम फिल्म में अभिनेत्री अपराजिता अड्डो है, टीम के साथ पहुंची घाटशिला घाटशिला : घाटशिला के चेंगजोड़ा में सात सितंबर से बांग्ला फिल्म ऑस्कर की शूटिंग शुरू होगी. इसके लिए बुधवार को फिल्म के अभिनेता प्रियांशु चटर्जी घाटशिला पहुंचे. उनका स्वागत जेएन पैलेस […]
फिल्म में अभिनेत्री अपराजिता अड्डो है, टीम के साथ पहुंची घाटशिला
घाटशिला : घाटशिला के चेंगजोड़ा में सात सितंबर से बांग्ला फिल्म ऑस्कर की शूटिंग शुरू होगी. इसके लिए बुधवार को फिल्म के अभिनेता प्रियांशु चटर्जी घाटशिला पहुंचे. उनका स्वागत जेएन पैलेस के प्रोपराइटर आनंद अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर किया. उनसे मिलने गौरी कुंज उन्नयन समिति के अध्यक्ष सह संस्कृति संसद क्लब के अध्यक्ष तापस चटर्जी पहुंचे. उन्होंने प्रियांशु का स्वागत किया. विदित हो कि प्रियांशु को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. उन्होंने मनोनेर मानुष में रवींद्र नाथ टैगोर के भाई जतिंद्र नाथ टैगोर की भूमिका अदा की थी.
प्रियांशु ने तुम बिन, भूतनाथ में अमिताभ बच्चन और हाल में रिलीज हुई फिल्म बादशाहों में अजय देवगन के साथ काम किया है. फिल्म में अभिनेत्री अपराजिता अड्डो, साथी कलाकार के रूप में साहेब भट्टाचार्य और खोखन मुखर्जी काम करेंगे. बुधवार की शाम में फिल्म की अभिनेत्री अपराजिता अड्डो 20 सदस्यीय टीम के साथ होटल जेएन पैलेस पहुंची. यहां उनकी टीम का स्वागत आनंद अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement