27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुकुल के प्रोपराइटर पर 2 लाख ठगी का केस

घाटशिला : घाटशिला स्थित गुरुकुल के प्रोपराइटर राजीव रंजन सिंह के खिलाफ उलीडीह के छोटे लाल मिश्रा ने 2 लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री मिश्रा ने बताया कि उसे बीएड की परीक्षा देने की उत्सुकता हुई. वह गुरुकूल के प्रोपराइटर राजीव कुमार सिंह से मिले. श्री सिंह ने उसे 15 अक्तूबर […]

घाटशिला : घाटशिला स्थित गुरुकुल के प्रोपराइटर राजीव रंजन सिंह के खिलाफ उलीडीह के छोटे लाल मिश्रा ने 2 लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री मिश्रा ने बताया कि उसे बीएड की परीक्षा देने की उत्सुकता हुई. वह गुरुकूल के प्रोपराइटर राजीव कुमार सिंह से मिले. श्री सिंह ने उसे 15 अक्तूबर 2014 में फॉर्म दिया. इसके एवज में 70 हजार रुपये लिये. इसके बाद उससे भेंट नहीं हुई. जब भी बात की जाती है. वह बहाना बना कर टालता रहा. उसकी बीएड की परीक्षा नहीं हो पायी.

उसने टाइम एजुकेशन के खाता संख्या 453920110000001 पर राशि जमा करायी. वह बीएड की परीक्षा नहीं दे पाया. जांच में पता चला कि खाता मुकेश कुमार के नाम से है. उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. प्राथमिकी में कहा गया है कि राजीव रंजन सिंह ने बीएड कराने के नाम पर उससे समय-समय पर राशि ली और उसे बीएड की परीक्षा में बैठने नहीं दिया. उसकी दो लाख की राशि वापस नहीं की. उसने 20 जनवरी 2010 को 20 हजार और 24 फरवरी 2010 को 13 हजार रुपये लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें