मुसाबनी : मुसाबनी सीएचसी का संचालन केंदाडीह नये भवन में हो रहा है. इसके कारण पुराना सीएचसी चिकित्सक विहीन है. चिकित्सक की अनुपस्थिति में फर्मासिस्ट मरीजों का इलाज करते हैं. मंगलवार को आजसू नेता पुराने सीएचसी भवन में पहुंचे. वहां फर्मासिस्ट ओपीडी में रोगियों का इलाज कर रहा था. श्री मुर्मू ने कहा प्रशासन ने […]
मुसाबनी : मुसाबनी सीएचसी का संचालन केंदाडीह नये भवन में हो रहा है. इसके कारण पुराना सीएचसी चिकित्सक विहीन है. चिकित्सक की अनुपस्थिति में फर्मासिस्ट मरीजों का इलाज करते हैं. मंगलवार को आजसू नेता पुराने सीएचसी भवन में पहुंचे. वहां फर्मासिस्ट ओपीडी में रोगियों का इलाज कर रहा था. श्री मुर्मू ने कहा प्रशासन ने पुराने सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रखने का आश्वासन दिया था. चिकित्सक नहीं रहने से प्रखंड के लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं.
पारुलिया, गोहला, कुइलीसूता, पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी बादिया, पूर्वी, पश्चिमी मुसाबनी, धोबनी तथा फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के कई गांवों के ग्रामीण सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के लाभ से वंचित हैं. कई वर्ष से स्वास्थ्य उप केंद्र बनाकर तैयार है. इसे चालू नहीं किया गया है.
आजसू नेताओं ने कहा प्रखंड की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेंगे. जानकारी के अनुसार पुराने सीएचसी में एक फर्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, एक एक्सरे टेक्नीशियन, एक सहायक व प्रसव केंद्र में दो एएनएम व एक रात्रि प्रहरी की ड्यूटी है. ओपीडी सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक खुला रहता है. जहां डॉक्टर के बजाय फर्मासिस्ट रोगियों का इलाज करते हैं. प्रसव केंद्र में गर्भवती महिला प्रसव के लिए पहुंचने पर उन्हें केंदाडीह भेज दिया जाता है.