घाटशिला : घाटशिला के काशिदा रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन की लापरवाही से शनिवार की शाम गेट खुला रहते अप ट्रैक से मालगाड़ी पार कर गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गाड़ी पार होने के बाद गेटमैन में फाटक गिरा दिया. इसे लेकर ग्रामीणों ने गेटमैन से जानकारी मांगी. हालांकि गेटमैन ने आरोप को गलत बताया.
गेटमैन ने कहा कि उसने समय पर फाटक गिरा दिया था. इसे लेकर ग्रामीणों ने पूर्व केबिन में जाकर हंगामा मचाया. ग्रामीणों ने पूर्वी केबिन के कर्मचारियों को बताया कि यह केबिन में कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही है. अगर कोई दुर्घटना हो जाती, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. क्रॉसिंग बंद नहीं होना यहां के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. ग्रामीणों ने बताया कि शाम 6.50 से 7 बजे के बीच अप ट्रैक से एक मालगाड़ी तेजी से पार कर गयी. जबकि रेलवे फाटक नहीं गिराया गया था.
जैसे ही गेटमैन को अपनी गलती की जानकारी मिली, उसने तुरंत गेट गिरा दिया. इस मामले में घाटशिला रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी से जानकारी ली गयी. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी जब जा रही थी. उस समय फाटक बंद था. ग्रामीणों का आरोप गलत है. दूसरी तरफ पूर्वी केबिन में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि फाटक के पास काम चल रहा है. ऐसे में गेट खुला होने का सवाल ही नहीं उठता है.