30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी जैसी है नैक की तैयारी 10 दिन बचे हैं और काम कुछ नहीं हुआ

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में गुरुवार को ‘कॉफी विथ वीसी’ कार्यक्रम प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कहा कि बेटी की शादी जैसी है नैक टीम के निरीक्षण की तैयारी. इसलिए नैक टीम को एक भी खामियां नहीं मिलनी चाहिए. शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी […]

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में गुरुवार को ‘कॉफी विथ वीसी’ कार्यक्रम प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कहा कि बेटी की शादी जैसी है नैक टीम के निरीक्षण की तैयारी. इसलिए नैक टीम को एक भी खामियां नहीं मिलनी चाहिए.

शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी एकजुट होकर तैयारी करें. ताकि नैक टीम कॉलेज को बेहतर ग्रेड दे सके. वीसी नैक टीम निरीक्षण को लेकर कॉलेज में हुई तैयारी से संतुष्ट नहीं दिखीं. उन्होंने कहा टीम के आने में 10 दिन का समय बचा है. अभी तक कॉलेज में कोई तैयारी नहीं है. उन्होंने कहा कि एसएसआर के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य काम को सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. तैयारी में कोई कमी नहीं रखी जाय. सेंटर लिस्ट तैयार किया जाय. टीम के आने से पूर्व सभी काम पूरा किया जा सके. सभी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें.

डिजिटल लैंग्वेज लैब खोलें, विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ : वीसी ने कहा कि घाटशिला कॉलेज 32 लाख की लागत से बने लैंग्वैज लैब को खोला जाय. विश्वविद्यालय के नॉर्म्स के मुताबिक एक कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली की जाय. यह काम आज ही कर लिया जाय.
पारंपरिक ढंग से हुआ स्वागत : वीसी का कॉलेज में मांदल और धमसा बजा कर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं संथाली पीजी की छात्रा सुनीता मुर्मू के नेतृत्व में छात्राओं ने उनका पांव धोकर व आरती उतार कर स्वागत किया. वीसी सीधे प्राचार्य कक्ष पहुंचीं. यहां प्राचार्य समेत कॉलेज के शिक्षकों के साथ बैठकर नैक की तैयारी की जानकारी ली.
एनएसएस की तैयारी देखी : उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों से पूछा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की क्या तैयारी है. एनएसएस प्रोग्राम पदाधिकारी कहां हैं. शिक्षकों ने बताया कि उन्हें डेंगू हुआ था. वे छुट्टी पर हैं.
मौके पर प्रॉक्टर एके झा, डॉ अनिवाश कुमार, डॉ एसपी सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ एमएन सिंह, डॉ नरेश कुमार, प्रो केएम हांसदा, पीके गुप्ता, डॉ राजीव कुमार, डॉ रवि रंजन, कमल गुहा, सुमन गुप्ता, महेश्वर प्रमाणिक, एस चंद्रा, मीनू सिंह, प्रतिभा, प्रतीक्षा मंजरी पात्रा, प्रबाल मंजरी पात्रा, सतीश प्रसाद, पीके बिसई, दाशमात मुर्मू, वाजिद अली, शंकर बेहरा समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
कॉलेज में छह को आयेंगे रजिस्ट्रार : घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में नैक टीम के आगमन को लेकर किये जा रहे कार्य को देखने कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सत्येंद्र कुमार सिंह 6 सितंबर को कॉलेज आयेंगे. वे नैक के मसले पर कॉलेज में हो रहे कार्यों को देखेंगे. कॉलेज के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने दी .
मैं सुनना नहीं चाहती, तैयारी में कोई साथ नहीं दे रहा
डॉ मोहंती ने कहा कि मैं घाटशिला कॉलेज नहीं, अपने घर आयी हूं. अपने घर में अब तक क्या- क्या तैयारियां हुईं हैं. इसकी जानकारी लेने आयी हूं. मैं यह सुनना नहीं चाहती कि नैक की तैयारी में कोई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी साथ नहीं दे रहे हैं. अगर इस काम में चूक हुई, तो कॉलेज का विकास रुक जायेगा. किसी तरह की खामियां टीम को मिलेगी, तो ग्रेडिंग में कमी आयेगी. समन्वय स्थापित कर काम करें. अभी टीम के आने में 10 का समय है. वह फिर तैयारी का जायजा लेने कॉलेज आयेंगी.
प्रेजेंटेशन सही नहीं हुआ, तो ग्रेडिंग में अंतर आयेगी
वीसी ने कहा कि नैक टीम सबसे पहले पावर प्वाइंट देखेगी. पावर प्वाइंट प्राचार्य कक्ष को बनायें. नैक टीम पावर प्वाइंट और प्रेजेंटेशन पर गौर करेगी. परदा कहां-कहा लगेगा. इसके लिए जगह का चयन कर लें. टीम सबसे पहले प्राचार्य कक्ष में प्रवेश करेगी. प्राचार्य व आइक्यूएसी के नॉडल ऑफिसर से बात करेगी. प्राचार्य और आइक्यूएसी के नॉडल ऑफिसर का प्रेजेंटेशन सही नहीं होगा, तो ग्रेडिंग में अंतर आयेगी. छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाय. एसएसआर में सात प्वाइंट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें