डुमरिया : भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने सोमवार को डुमरिया प्रखंड के गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर भाजपाइयों ने श्री महतो का जोरदार स्वागत किया. श्री महतो डुमरिया, कुदरसाई, बड़ाबोतला, कुमड़ाशोल, पंचनगोड़ा, नरसिंहबहाल, बोमरो, दुबलाबड़ा समेत अन्य गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की.
अभय ने किया रोड शो
गालूडीह : झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के पक्ष में सोमवार को झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने गालूडीह में रोड शो कर मतदाताओं से झाविमो को विजयी बनाने की अपील की. बस स्टैंड के पास पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ बाजार का परिभ्रमण कर रोड शो किया. मुख्य मार्ग से होते हुए श्री सिंह साप्ताहिक हाट पहुंचे. यहां नुक्कड़ सभा में कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झाविमो झारखंड में मजबूती के साथ उभरा है.
डॉ अजय को विजयी बना कर बाबूलाल का हाथ मजबूत करें. इस सभा में बड़ाकुर्शी निवासी करूणाकर महतो के नेतृत्व में कई झाविमो ने शामिल हुए. सभी का अभय सिंह ने स्वागत किया. झाविमो जिलाध्यक्ष चौधरी उमेश सिंह, मनोज प्रताप सिंह, गीता मुमरू, प्रखंड अध्यक्ष रसराज भकत, समीर मदिना, नीमा रंजक लाल, हीरामुनी मुमरू, दीप्ती आदि शामिल थे.