घाटशिला : घाटशिला स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से भुजाली की नोक पर 1 लाख 6 हजार 90 रुपये लूटने के बाद आरोपी बबलू मुर्मू (मुसाबनी के काठसाकड़ा गांव निवासी) ने बाजार से जिंस पैंट और जूता खरीदा. घाटशिला से टेंपो आरक्षित करा अपने गांव पहुंचा. तीन घंटे बाद पुलिस उसे घर से हाफ पैंट और टी शर्ट पहने पकड़ कर घाटशिला थाना लायी. थाना में थाना प्रभारी ने नया जिंस पैंट पहनने के लिए दिया. वहीं मुंह ढंकने के लिए पुराना गमछा दिया.
Advertisement
बैंक लूट के बाद बबलू ने बाजार से खरीदा जूता और जींस
घाटशिला : घाटशिला स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से भुजाली की नोक पर 1 लाख 6 हजार 90 रुपये लूटने के बाद आरोपी बबलू मुर्मू (मुसाबनी के काठसाकड़ा गांव निवासी) ने बाजार से जिंस पैंट और जूता खरीदा. घाटशिला से टेंपो आरक्षित करा अपने गांव पहुंचा. तीन घंटे बाद पुलिस उसे घर से हाफ पैंट […]
चार दिन पहले मामा से झगड़ा कर घर से भागा था : इसके पूर्व पुलिस उसकी पत्नी को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लायी. पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो वह घर पर नहीं था. पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की. इसके बाद उसे पकड़ कर थाने लायी. पुलिस का कहना है कि चार दिन पूर्व उसने मामा से झगड़ा किया. इसके बाद से घर छोड़ कर भाग गया था. मंगलवार की सुबह जैसे ही पीएनबी की शाखा खुली. वह शाखा में घुसकर भुजाली की नोक पर लूट को अंजाम दिया.
घाटशिला : अधिकांश बैंकों में नहीं सुरक्षा गार्ड : विदित हो कि घाटशिला के अधिकांश बैंकों में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. घाटशिला की मुख्य सड़क के किनारे कई राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं हैं. इन शाखाओं में सुरक्षा गार्ड की कमी है. अधिकांश प्राइवेट बैंकों में सुरक्षा गार्ड हैं. पीएनबी शाखा जब से खुली है. तब से सुरक्षा गार्ड नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को छोड़ कर अधिकांश राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं बिना सुरक्षा गार्ड के संचालित होते हैं. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार का कहना है कि बैंकों की शाखाओं की सुरक्षा का जिम्मा बैंक प्रबंधक को है. इतना पुलिस बल नहीं है कि प्रत्येक बैंक की शाखाओं में पुलिस की तैनाती की जा सके. जानकारी हो कि शहर के अधिकांश एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. पिछले वर्ष कॉलेज रोड के बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम गैस कटर से काट कर लगभग 10 हजार रुपये की लूट हुई थी. इस मामले का उदभेदन पुलिस अभी तक नहीं कर पायी है. इस मामले में शामिल अपराधियों ने हेलमेट पहन कर रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement