ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझाकर किया शांत
Advertisement
चाकुलिया : धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, हंगामा
ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझाकर किया शांत चाकुलिया : चाकुलिया पुराना बाजार के एक धार्मिक स्थल पर 27 अगस्त की रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. वहां लगे पौधे उखाड़ कर फेंक दिये. इसकी सूचना पर सोमवार की सुबह ग्रामीण हंगामा करने लगे. सूचना पाकर थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो, सीओ प्रीति केरकेट्टा पुलिस […]
चाकुलिया : चाकुलिया पुराना बाजार के एक धार्मिक स्थल पर 27 अगस्त की रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. वहां लगे पौधे उखाड़ कर फेंक दिये. इसकी सूचना पर सोमवार की सुबह ग्रामीण हंगामा करने लगे. सूचना पाकर थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो, सीओ प्रीति केरकेट्टा पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, घाटशिला के एसडीपीओ आरके दूबे समेत कई थाना के प्रभारी व जवान पहुंचे. आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
धार्मिक स्थल से गायब सामान दो किमी दूर मिला. इसके बाद ग्रामीण एसपी ने थाना में शांति समिति की बैठक की. मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हो गया. इस मामले में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना की सूचना पर भाजपा नेता शंभु नाथ मल्लिक, सुशील शर्मा, समीर महंती, साधन मल्लिक, देवानंद सिंह, सुरेश सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव महतो, अजित पांडेय, ब्रज किशोर तिवारी, शंकर गोस्वामी व ग्रामीण पहुंचे. बजरंग दल व विहिप के लोगों ने नारेबाजी की. अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सुरक्षा के मद्देनजर बड़शोल थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान, गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी विक्रमा राम, धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी और जवान पहुंचे. घाटशिला के एसडीपीओ आरके दूबे पहुंचे. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार भी पहुंचे. लोगों को समझाया.
यह घटना निंदनीय है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना को अंजाम लेने वाले असामाजिक तत्व को पुलिस गिरफ्तार करेगी. यहां की जनता ने एक बार शांति की मिसाल कायम की है.
– प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी.
यह घटना निंदनीय है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना को अंजाम लेने वाले असामाजिक तत्व को पुलिस गिरफ्तार करेगी. यहां की जनता ने एक बार शांति की मिसाल कायम की है.
– प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement