Advertisement
ट्रक-मैजिक की टक्कर में एक की मौत
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत जाड़ापाल के पास एनएच 33 पर रविवार को ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में मैजिक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गये. मैजिक पर सवार सभी लोग फुटबॉल मैच देखने जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, मैजिक सवारी गाड़ी (जेएच 05 एपी […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत जाड़ापाल के पास एनएच 33 पर रविवार को ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में मैजिक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गये. मैजिक पर सवार सभी लोग फुटबॉल मैच देखने जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, मैजिक सवारी गाड़ी (जेएच 05 एपी 2420) पर नेडरा गम्हरिया गांव के 15 लोग सवार होकर निकले थे. वे चाकुलिया के दुधियाशोल में आयोजित फुटबॉल मैच देखने जा रहे थे. जाड़ापाल में ट्रक (एनएल 08 ए 8628) से टक्कर होते ही मैजिक पलट गयी. घटना में मैजिक सवार श्यामा मुर्मू (48) का सिर कुचल गया और मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी पहुंचाया. गंभीर हालत देखते हुए चार घायलों को एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. इनमें गुहीराम बेसरा (53), मंगल हांसदा, रेंटा बेसरा (48) तथा बहरा मुर्मू (35) शामिल हैं. इन्हें लेकर जमशेदपुर पहुंचे बहरागोड़ा के सीओ अभय कुमार झा ने बताया कि नेपाल मुर्मू, रतन हांसदा तथा एक अन्य घायल को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement