Advertisement
माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष का विरोध
घाटशिला : चाकुलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धादिका परिसर में रविवार को काली पद पाल की अध्यक्षता में आदिम कुम्हार महासंघ की बैठक हुई. इसमें माटीकला बोर्ड का गठन का स्वागत किया गया. वहीं माटीकला बोर्ड में नियुक्त अध्यक्ष का सभी सदस्यों का ध्वनि मत से विरोध किया. बैठक में कहा गया कि माटीकला बोर्ड […]
घाटशिला : चाकुलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धादिका परिसर में रविवार को काली पद पाल की अध्यक्षता में आदिम कुम्हार महासंघ की बैठक हुई. इसमें माटीकला बोर्ड का गठन का स्वागत किया गया. वहीं माटीकला बोर्ड में नियुक्त अध्यक्ष का सभी सदस्यों का ध्वनि मत से विरोध किया.
बैठक में कहा गया कि माटीकला बोर्ड में नियुक्त अध्यक्ष समेत एक भी सदस्य झारखंड के आदिम कुम्हारों से नहीं हैं. यहां तक महिला सदस्यों का सवाल है. सरकारी नियमानुसार जहां एक महिला का सवाल है. सरकारी नियमानुसार महिलाओं का जो आरक्षण है, उसके अनुसार बोर्ड में कम से कम दोमहिला सदस्यों को होना जरूरी है. इस आरक्षण नियम का भी पालन नहीं किया गया है.
डॉ फकीर चंद्र की पुस्तक का विमोचन
बैठक के माध्यम से विधान सभा में कुम्हार जाति के लिए प्रश्न उठाने वाले विधायक मेनका सरकार, कुणाल षाड़ंगी और लक्ष्मण टुडू को धन्यवाद दिया गया. बैठक में डॉ फकीर चंद्र भकत ने कुम्हारों की उत्पति क्रम विकास और वर्तमान अवस्था तक पहुंचने तक के रिसर्च पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement