30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गांवों के कार्डधारियों ने एमओ का किया घेराव

धालभूमगढ़. जुलाई का राशन नहीं मिलने से आक्रोशित थे कांड्रापाड़ा, गोगलो और आमदा के ग्रामीण रहे परेशान धालभूमगढ़ : नूतनगढ़ पंचायत के कांड्रापाड़ा, गोगलो और आमदा के राशन कार्डधारियों ने गुरुवार को जुलाई के राशन की मांग पर एसएफसी गोदाम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार का घेराव किया. कार्डधारी दाशमात हांसदा, मंगल हेंब्रम, सुपाई […]

धालभूमगढ़. जुलाई का राशन नहीं मिलने से आक्रोशित थे

कांड्रापाड़ा, गोगलो और आमदा के ग्रामीण रहे परेशान
धालभूमगढ़ : नूतनगढ़ पंचायत के कांड्रापाड़ा, गोगलो और आमदा के राशन कार्डधारियों ने गुरुवार को जुलाई के राशन की मांग पर एसएफसी गोदाम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार का घेराव किया. कार्डधारी दाशमात हांसदा, मंगल हेंब्रम, सुपाई मार्डी, गणेश कैवर्त, विमल नायेक, लगेन सोरेन, कासराई मुर्मू, कान्हू राम मार्डी, गणेश मुर्मू, रामदास हेंब्रम, रामेश्वर मुर्मू, चके हेंब्रम, चुनका राम मार्डी, नगेन कैवर्त, सागर मार्डी, साकरो मार्डी, अहिल्या मार्डी, लक्ष्मी मार्डी, बालीश्वर मार्डी, कुइलू मार्डी, काली मार्डी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सेन और चैतन्य मुर्मू के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत की.
कारुवाकाटा के कार्डधारी भी पहुंचे ब्लॉक, स्थानांतरण का विरोध : रावताड़ा पंचायत के कारुवाकाटा गांव के जन वितरण प्रणाली के कार्डधारी भी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. लाभुक चंद्र मोहन मुर्मू, सुबेन मुर्मू, शैलेन मुर्मू, ठाकुर दास टुडू, विश्वनाथ मार्डी, गोपीनाथ टुडू, रामदास टुडू, बुधराम टुडू ने एमओ को मौखिक रूप से बताया कि पहले रावताड़ा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कामो मुर्मू से खाद्यान्न और अन्य सामग्री मिलती थी. अचानक चुकरीपाड़ा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सत्य रंजन दास की दुकान में सभी लाभुकों को स्थानांतरित किया गया है.
पुन: कार्डधारियों को कामो मुर्मू की दुकान में नाम संलग्न करने की अपील की. कार्डधारियों ने एमओ को बताया कि दुकानदार सत्य रजन दास की दुकान का कई बार चक्कर लगाया. जब भी जाते हैं. घर में नहीं मिलता है. इसके कारण जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न उनलोगों को नहीं मिला है. एमओ ने कार्डधारियों की शिकायत सुनने के बाद दूरभाष पर दुकानदार को आदेश दिया कि कारुवाकाटा के कार्डधारियों को जुलाई और अगस्त के खाद्यान्न का वितरण जल्द करें. कार्डधारियों ने बताया कि पोर्टल खुलने के बाद कारुवाकाटा के कार्डधारियों का नाम कामो मुर्मू की दुकान से टैग करने का प्रयास करेंगे.
‘एमओ से शिकायत करोगे, तो खाद्यान नहीं मिलेगा’
उन्होंने कहा कि सरस्वती महिला विकास समिति ने जुलाई का खाद्यान्न वितरण नहीं किया है. कार्डधारी जब दुकान जाकर जुलाई का खाद्यान्न देने की मांग करते हैं, तो जवाब मिलता है कि जुलाई का चावल समाप्त हो गया है. प्रति माह धीरे-धीरे 10-15 किलो खाद्यान्न मिलेगा. एमओ से शिकायत करोगे तो खाद्यान्न नहीं मिलेगा. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस चैतन्य मुर्मू ने एमओ से कहा कि पांच दिन में सरस्वती महिला विकास समिति जुलाई का खाद्यान्न वितरण नहीं करता है, तो झामुमो आंदोलन करेगा. एमओ रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें