पंपू घाट में बिजली कनेक्शन नहीं होने से परेशानी
Advertisement
20 हजार आबादी पर पेयजल संकट मंडराया
पंपू घाट में बिजली कनेक्शन नहीं होने से परेशानी डीसी को आवेदन सौंपकर लगायी गुहार मुसाबनी : सुवर्णरेखा नदी के पंपू घाट में विद्युत कनेक्शन बहाल नहीं होने से मुसाबनी टाउनशिप व आस पास की 20 हजार आबादी पर पेयजल संकट है. आपसी सहयोग से जलापूर्ति की व्यवस्था करने वाली संस्था मुस्को ने जिला बीस […]
डीसी को आवेदन सौंपकर लगायी गुहार
मुसाबनी : सुवर्णरेखा नदी के पंपू घाट में विद्युत कनेक्शन बहाल नहीं होने से मुसाबनी टाउनशिप व आस पास की 20 हजार आबादी पर पेयजल संकट है. आपसी सहयोग से जलापूर्ति की व्यवस्था करने वाली संस्था मुस्को ने जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष दिनेश साव के माध्यम से डीसी को आवेदन सौंपकर जलापूर्ति जारी रखने के लिए जल्द पंपू घाट हाउस में बिजली संयोजन बहाल करने की मांग की है.
बारिश रुकते ही संकट बढ़ा : मुस्को के सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा बिजली संयोजन पंपू घाट में नहीं रहने से दो माह से सुवर्णरेखा का पानी पाइप लाइन से कंपनी तालाब नहीं पहुंच रहा है. बरसात होने के कारण शहर में प्रति दिन बीस से 25 लाख लीटर जलापूर्ति हो रही थी. बारिश बंद होते ही तालाब का जल स्तर तेजी से घट रहा है.
फिर से बारिश नहीं होती है या पंपू घाट से नदी का पानी कंपनी तालाब नहीं पहुंचता है, तो कुछ दिनों में मुसाबनी टाउनशिप में जलापूर्ति ठप हो सकती है. जानकारी हो कि सुवर्णरेखा नदी के पाइप लाइन से कंपनी तालाब पानी लाया जाता है. यहां से टाउनशिप में जलापूर्ति होती है. सीआरपीएफ 193 बटालियन, जोनल ट्रेनिंग सेंटर, आइआरबी, सीआइइटी में भी जलापूर्ति होती है. मुस्को के सचिव ने डीसी से पंपू घाट में जल्द बिजली संयोजन देकर टाउनशिप में जल संकट के समाधान की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement