खूनी एनएच. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन को टैंकर ने मारी टक्कर
Advertisement
बहरागोड़ा में हादसा, 10 मरे
खूनी एनएच. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन को टैंकर ने मारी टक्कर 13 गंभीर रूप से घायल पं बंगाल के झाड़ग्राम स्थित रामेश्वर मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे ग्रामीण तीन महिलाओं व दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत तीन पुरुषों और दो महिलाओं ने अस्पताल ले जाने में दम तोड़ा बहरागोड़ा : […]
13 गंभीर रूप से घायल
पं बंगाल के झाड़ग्राम स्थित रामेश्वर मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे ग्रामीण
तीन महिलाओं व दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत
तीन पुरुषों और दो महिलाओं ने अस्पताल ले जाने में दम तोड़ा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 6 पर भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार ने एक बार फिर बेगुनाहों की जानें ले ली. बहरागोड़ा थानांतर्गत बेला चौैक के पास एनएच छह पर सोमवार को टैंकर और पिकअप वैन की टक्कर में पांच महिलाओं समेत 10 ग्रामीणों की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग बंगाल (झाड़ग्राम) के रामेश्वर मंदिर में पूजा कर चाकुलिया प्रखंड के कांठुलिया गांव लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार, कांठुलिया गांव की महिलाओं बच्चों समेत दो दर्जन लोग पिकअप वैन (जेएच 05 बीएम 4556) से पूजा करने बंगाल गये थे और लौटते समय विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर (एनएल 01 जी 7331) ने टक्कर मार दिया. पिकअप वैन पर सवार तीन महिलाओं व दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन पुरुषों व दो महिलाओं
बहरागोड़ा के बेला चौक (एनएच 6) पर हादसे के बाद हर ओर चीखें और खून से लथपथ लाशें पसर गईं, हादसे में घायलों को मुश्कल से टीएमएच भेजा जा सका.
मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे एक-एक लाख. सीएम रघुवर दास ने इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों के मारे जाने तथा 12 लोगों के घायल होने पर गहरी संवेदना और दुख प्रकट किया है. सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक लाख रुपये तथा घायलों को 20 हजार चिकित्सा के लिये सहायता राशि अपने विवेकाधीन फंड से देने की घोषणा की है. सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह घायलों के इलाज में पूरी तत्परता बरते तथा बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उन्हें उपलब्ध कराई जाए.
मृतकों की सूची
अंजुला खामराई (45)
अष्टमी खामराई (36)
मेघनाथ धावड़िया (12)
अनिमेष धावड़िया (9)
अरुण धावड़िया (30)
नीमारुन धावड़िया (35)
निर्मल धावड़िया (10)
मोतीलाल धावड़िया (44)
शिवानी खामराई (18)
व एक अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement