घाटशिला. शिविर में 305 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन, 259 को मिला प्रमाण पत्र
Advertisement
दिव्यांगों के लिए पैसे की कमी नहीं, मिलेगा प्रोत्साहन : आयुक्त
घाटशिला. शिविर में 305 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन, 259 को मिला प्रमाण पत्र घाटशिला : घाटशिला के आशा ऑडिटोरियम में शनिवार को दिव्यांग जनों के लिए चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार पाल की अध्यक्षता में किया गया. शिविर का उदघाटन झारखंड राज्य के नि:शक्कता आयुक्त सतीश चंद्रा ने दीप […]
घाटशिला : घाटशिला के आशा ऑडिटोरियम में शनिवार को दिव्यांग जनों के लिए चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार पाल की अध्यक्षता में किया गया. शिविर का उदघाटन झारखंड राज्य के नि:शक्कता आयुक्त सतीश चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में दिव्यांगों के लिए पैसे की कमी नहीं है. दिव्यांगों के लिए सरकार ने तत्काल 40 करोड़ रुपया उपलब्ध कराया है. सभी दिव्यांगों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए आधार कार्ड तथा स्थानीय प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है, ताकि झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िशा,
पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सके. श्री चंद्रा ने कहा कि दिव्यांगों को पहले से पेंशन मिलते आ रही है. उन्हें पेंशन का लाभ निश्चित रूप से मिलेगा. शिविर में प्रखंड से आये लगभग 259 का दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि 309 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया. इसमें 259 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, सीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, मुसाबनी सीडीपीओ नीतू कुमारी, बहरागोड़ा की हीरामुनी हेंब्रम, पटमदा की मोबिस मुंडा, दीपक कुमार, अजीत कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रधान के अलावा प्रखंड के पर्यवेक्षक उपस्थित थे. संचालन पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनी कांत मिश्रा ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू समेत पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement