बीडीएसएल सरस्वती शिशु मंदिर में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
Advertisement
कृष्ण के रूप में पूर्णेंदु, राधा के रूप में परिराय अव्वल
बीडीएसएल सरस्वती शिशु मंदिर में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित घाटशिला : घाटशिला में विद्या भारती संचालित बलदेवदास संतलाल सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को श्रीकृष्ण और राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य अर्घ कुमार बाग की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि भगवान कृष्ण […]
घाटशिला : घाटशिला में विद्या भारती संचालित बलदेवदास संतलाल सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को श्रीकृष्ण और राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य अर्घ कुमार बाग की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि भगवान कृष्ण की लीला अपरंपार है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान कृष्ण और राधा का सर्वोच्च स्थान है. यह मेरा मानना नहीं, यह ग्रंथों और इतिहास में वर्णित है. उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है, स्कूल के भैया- बहनों को भारतीय संस्कृति की जानकारी दे रहा है, यह अहम बात है.
इस मौके पर भैया-बहनों ने राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में कृष्ण के रूप में भैया पूर्णेंदु दत्ता प्रथम, द्वितीय संदीप महतो, तृतीय सूरज ठाकुर और राधा की सज्जा में प्रथम परिराय चौधरी, द्वितीय विद्या नमाता और तृतीय श्रेया दत्ता रहीं. इस मौके पर स्कूल की बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर कैलाश पांडेय, सुनिपा मिश्रा, ओम प्रकाश अवस्थी, माला राय समेत स्कूल के आचार्य और आचार्या, भैया-बहन और अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement