27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.35 करोड़ की सड़क बारिश में बही, 10 दिनों से आवागमन ठप

कालाझोर से लोवागोड़ा का संपर्क कटा, ग्रामीणों को हो रही परेशानी सड़क निर्माण का काम अबतक पूरा नहीं किया जा रहा है गालूडीह : हेंदलजुड़ी पंचायत में हेंदलजुड़ी मुख्य सड़क से सिकराबासा, लोवागोड़ा होते हुए कालाझोर तक 2 करोड़ 35 लाख 25 हजार की लागत से बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बारिश […]

कालाझोर से लोवागोड़ा का संपर्क कटा, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

सड़क निर्माण का काम अबतक पूरा नहीं किया जा रहा है
गालूडीह : हेंदलजुड़ी पंचायत में हेंदलजुड़ी मुख्य सड़क से सिकराबासा, लोवागोड़ा होते हुए कालाझोर तक 2 करोड़ 35 लाख 25 हजार की लागत से बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बारिश में बह गयी. इसके कारण कालाझोर से लोवागोड़ा गांव का संपर्क कट गया है. लोवागोड़ा गांव में पंचायत की मुखिया छितामुनी हांसदा रहती है. जरूरतमंद लोगों को मुखिया के घर जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण कई किमी घूमकर सिकराबासा होते हुए लोवागोड़ा जा रहे हैं.
गार्डवाल नहीं देने से सड़क धंस रही है : कालाझोर से लोवागोड़ा के बीच सड़क किनारे गार्डवाल नहीं देने से सड़क कई जगह धंस गयी है. ग्रामीण कहते हैं कि सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. मिट्टी धंसने से कई किसानों के खेतों में मिट्टी जम गयी है. इससे धान के पौधे दबकर नष्ट हो गये हैं.
सड़क किनारे नहीं दिया गया था गार्डवाल
ग्रामीणों ने बताया कि गर्ग इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्रा लि सड़क बना रही है. 10 नवंबर 2016 को काम शुरू हुआ था. 9 अगस्त 2017 को काम पूर्ण करना था. अब तक सड़क पूर्ण नहीं हो पायी है. इस सड़क की पांच वर्ष तक सामान्य अनुक्षरण लागत 19.50 लाख है. ग्रामीणों ने बताया कि कालाझोर से लोवागोड़ा के बीच सड़क किनारे दोनों तरफ खेत हैं. वहां बरसात में पहाड़ का पानी आता है. यहां सड़क किनारे गार्डवाल नहीं दिया गया है. कल्वर्ट पुलिया बनायी गयी थी, जो लगातार बारिश में सड़क समेत बह गयी. इस मार्ग पर 10 दिनों से आवागमन ठप है.
सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है. कई जगह कालीकरण करना बाकी है. बही सड़क को जल्द दुरुस्त करेंगे. किसान जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है. इसके कारण परेशानी हो रही है. सड़क को ज्यादा चौड़ी नहीं कर पा रहे हैं. किसानों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करेंगे.
– गोपाल कोयरी, ठेका कंपनी के संवेदक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें