महताम व पहाड़पुर के आक्रोशित कार्डधारी पहुंचे अनुमंडल कार्यालय
Advertisement
राशन वितरण में गड़बड़ी एसडीओ ऑफिस को घेरा
महताम व पहाड़पुर के आक्रोशित कार्डधारी पहुंचे अनुमंडल कार्यालय एसडीओ ने कार्डधारियों की बात सुन समाधान का आश्वासन दिया घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के कार्डधारियों ने राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती और सत्यजीत सीट के नेतृत्व में कार्डधारी […]
एसडीओ ने कार्डधारियों की बात सुन समाधान का आश्वासन दिया
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के कार्डधारियों ने राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती और सत्यजीत सीट के नेतृत्व में कार्डधारी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. एसडीओ की अनुपस्थिति में पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा से भेंट की. डॉ मिश्रा ने कार्डधारियों की बातें गंभीरता से सुनी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार से मामले की जानकारी ली.
पहाड़पुर से आयी पड़िया महिला समूह को निर्देश दिया कि जितने कार्डधारी हैं. उनका ऑनलाइन इंट्री हो चुका है. उन्हें जुलाई का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय. जिन कार्डधारियों का नाम ऑनलाइन इंट्री नहीं हुआ है और जुलाई का खाद्यान्न नहीं मिला है. उसका प्रस्ताव दें.
35 की जगह 25 किलो राशन देने का आरोप
इस मामले को लेकर पाड़िया महिला समूह की सदस्यों ने कहा कि 126 में 104 सामान्य कार्डधारी हैं. उनकी इंट्री नहीं हुई है. अंत्योदय के 60 कार्डधारी हैं. उनकी इंट्री 30 जुलाई को हो चुकी है. महताम और बोगडुबा के ठाकुर दास सिंह, डोमन सिंह, राम पदो सिंह, सुरेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, मोची राम सिंह, गोविंद सिंह, मोहन सिंह, परमेश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, सपन कुमार पाल, फूलचंद्र सिंह, सुनील सिंह, संगीता सिंह, कविता पाल, श्रीमत सिंह, सावित्री सिंह ने कहा कि सभी राशन लेने के लिए तैयार थे. 35 की जगह 25 किलो व सामान्य राशन कार्डधारियों की राशन में कटौती कर वितरण किया जा रहा था.
कार्ड अन्य दुकान में स्थानांतरित करने की मांग
कार्डधारियों से डॉ मिश्रा ने कहा कि उनका राशन कार्ड अन्य दुकान में स्थानांतरित कर दिया जाय. कार्डधारियों को डॉ मिश्रा ने सुझाव दिया कि जिन लोगों का राशन कार्ड स्थानांतरण करना है. ऐसे कार्डधारी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में आवेदन दें. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जिन कार्डधारियों का जुलाई माह में इंट्री नहीं हुई है. जुलाई माह का राशन नहीं मिला है. वे लिखित रूप से प्रस्ताव दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement