32 दुकानों को राशन आवंटित नहीं करने से कार्डधारी परेशान
Advertisement
आजसू ने डुमरिया ब्लॉक ऑफिस पर दिया धरना
32 दुकानों को राशन आवंटित नहीं करने से कार्डधारी परेशान डीलर और महिला समूहों को राशन आवंटन की मांग डुमरिया : राशन डीलरों व महिला समूहों को जुलाई का राशन आवंटित करने की मांग पर शुक्रवार को आजसू ने प्रखंड अध्यक्ष गोपाल नायक की अध्यक्षता में डुमरिया ब्लॉक ऑफिस पर धरना दिया. वहीं बीडीओ को […]
डीलर और महिला समूहों को राशन आवंटन की मांग
डुमरिया : राशन डीलरों व महिला समूहों को जुलाई का राशन आवंटित करने की मांग पर शुक्रवार को आजसू ने प्रखंड अध्यक्ष गोपाल नायक की अध्यक्षता में डुमरिया ब्लॉक ऑफिस पर धरना दिया. वहीं बीडीओ को ज्ञापन सौंपा.
गोपाल नायक ने कहा कि अगर 20 अगस्त तक डीलरों व महिला समूहों को राशन नहीं मिला, तो पार्टी प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देगी. इ-पॉस मशीन में त्रुटि के कारण डीलरों व महिला समूहों को जुलाई का आवंटन शून्य दर्शा रहा है. इसलिए इन्हें गोदाम से राशन नहीं दिया जा रहा है. यह समस्या 32 दुकानों के साथ है. इससे लाभुक राशन से वंचित हैं. प्रतिनिधिमंडल बीडीओ मृत्युंजय कुमार व एमओ सिद्धेश्वर पासवान से मिला. जुलाई का राशन उपलब्ध कराने की मांग की. बीडीओ ने कहा कि वे एमओ के साथ जिला कार्यालय से संपर्क करेंगे, ताकि आवंटन में सुधार हो.
मौके पर डाडलो माहली, सोबान मांडी, काला नायक, मोहन क्सिकू, सुधा रानी बेसरा, गुरू चरण हेंब्रम, मुची राम मुर्मू समेत सैकड़ों पुरुष और महिला समर्थक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement