28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं होने पर परिवार संग देंगे धरना

सुरदा कोर कमेटी ने आइसीसी जीएम को दिया अल्टीमेटम आइसीसी जेनरल ऑफिस के मुख्य द्वार पर करेंगे आंदोलन मई का बकाया वेतन भुगतान व खदान जल्द चालू करने की है मांग मुसाबनी : मजदूरों का मई का बकाया वेतन जल्द भुगतान करने और बंद पड़ी सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट चालू करने की मांग पर […]

सुरदा कोर कमेटी ने आइसीसी जीएम को दिया अल्टीमेटम

आइसीसी जेनरल ऑफिस के मुख्य द्वार पर करेंगे आंदोलन
मई का बकाया वेतन भुगतान व खदान जल्द चालू करने की है मांग
मुसाबनी : मजदूरों का मई का बकाया वेतन जल्द भुगतान करने और बंद पड़ी सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट चालू करने की मांग पर सुरदा कोर कमेटी ने बुधवार को आइसीसी के इकाई प्रमुख को ज्ञापन सौंपा. कमेटी ने अल्टीमेटम दिया कि तीन अगस्त मांगें पूरी नहीं हुई, तो चार अगस्त को आइसीसी जेनरल ऑफिस मऊभंडार के मुख्य द्वार के समक्ष परिवार के साथ मजदूर धरना देेंगे.
28 से आंदोलन पर हैं कमेटी
गौरतलब हो कि कमेटी अपनी मांगों के समर्थन में 28 जुलाई से सुरदा प्रशासनिक भवन के पास धरना दे रही है. एचसीएल के अधिकारियों को रोक रही है. इसके बावजूद अब तक एचसीएल प्रबंधन मौन है. बुधवार को कमेटी ने बैठक कर आइसीसी के इकाई प्रमुख को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. कमेटी ने इकाई प्रमुख से तीन अगस्त तक बकाया वेतन भुगतान व मजदूरों की पुन: बहाली करने की मांग की है. अन्यथा चार अगस्त सुबह छह बजे से आइसीसी जनरल ऑफिस मऊभंडार के मुख्य द्वार के समक्ष अपने परिवार के साथ मजदूर धरना देकर गेट जाम करने की चेतावनी दी. कमेटी ने कहा आंदोलन की पूरी जिम्मेवारी एचसीएल प्रबंधन की होगी. मौके पर धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू, सुनील हेंब्रम, किसुन सोरेन, दुलाल टुडू, सुनाराम सोरेन, सोबरा हेंब्रम, पोरमा बानरा, माखन भकत,सोमा बानरा आदि उपस्थित थे. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ, डीएसपी, सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें