24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरदा फीडर से 30 घंटे, घाटशिला में 12 घंटे ब्लैक आउट

मुसाबनी सब स्टेशन का कंट्रोल केबुल जला, एमआरटी की टीम पहुंची, दाहीगोड़ा के 1500 उपभोक्ता रहे परेशान घाटशिला : घाटशिला के सुरदा फीडर से 30 घंटे (सोमवार दोपहर तीन बजे से) से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे दाहीगोड़ा के 1500 उपभोक्ता परेशान रहे. वहीं डुमरिया व घाटशिला फीडर में मंगलवार की दोपहर एक बजे से […]

मुसाबनी सब स्टेशन का कंट्रोल केबुल जला, एमआरटी की टीम पहुंची, दाहीगोड़ा के 1500 उपभोक्ता रहे परेशान
घाटशिला : घाटशिला के सुरदा फीडर से 30 घंटे (सोमवार दोपहर तीन बजे से) से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे दाहीगोड़ा के 1500 उपभोक्ता परेशान रहे. वहीं डुमरिया व घाटशिला फीडर में मंगलवार की दोपहर एक बजे से रात एक बजे (12 घंटे)तक बिजली नहीं आयी थी.
इसके कारण घाटशिला व डुमरिया फीडर के के उपभोक्ता परेशान रहे. दरअसल दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) से एचसीएल में आपूर्ति के लिए लगा 33 केवी का कंट्रोल केबुल में 31 जुलाई की रात खराबी आ गयी. इससे झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मुसाबनी स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र का कंट्रोल पैनल जल गया. सीटी और स्टार्टर मीटर समेत अन्य उपकरण में खराबी आ गयी.
इसके असर से सुरदा फीडर का ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो गया. डीवीसी से एचसीएल/आइसीसी को आपूर्ति होने वाली विद्युत भी ठप हो गयी. इससे मऊभंडार कंपनी एरिया में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. कंट्रोल पैनल की जलने की सूचना विभाग के महाप्रबंधक केके वर्मा को हुई. उन्होंने जमशेदपुर से एमआरटी की टीम को मुसाबनी भेजा. तीनों फीडर में समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी. एमआरटी की टीम ने सब स्टेशन की जांच की.
दोपहर एक बजे से ही डुमरिया और घाटशिला फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. 33 केवी के कंट्रोल ब्रेकर का रिवर्स करंट से जेएसइबी के सब स्टेशन के घाटशिला, डुमरिया और सुरदा फीडर पर असर पड़ा है. पैनल जल गया है. एमआरटी की टीम ने 33 केवी के ट्रांसफॉर्मर की जांच की. टीम क्षतिग्रस्त केबुल को दुरुस्त करने में जुटी है. एमआरटी की टीम में कार्यपालक अभियंता एसके हिस्सा, एसडीओ प्रणव तिवारी, इलेक्ट्रिशियन संजीव कुमार, राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता नीतीश कुमार सिन्हा, एसके दास सब स्टेशन में आयी खराबी को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में जुटे हैं.
मऊभंडार में दोपहर से विद्युत आपूर्ति ठप
सूत्रों ने बताया कि कंपनी में दोपहर से विद्युत बहाल नहीं हुई है. कंपनी एरिया में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट बंद है. हालांकि आइसीसी कारखाना में उत्पादन ठप नहीं हुआ है. ब्वॉयलर से उत्पादन के लिए जरूरी बिजली की आपूर्ति हो रही है. दूसरी तरफ आवश्यक सेवाओं के लिए कंपनी ने पूर्व में व्यवस्था कर ली है. आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में डीजी सेट लगाया गया है.
न्यू सिक बोर्न केयर यूनिट में डीजी से काम
काशिदा के न्यू सिक बोर्न केयर यूनिट में दोपहर एक बजे से विद्युत आपूर्ति ठप रहा. डीजी सेट चला कर काम किया गया है. घाटशिला कॉलेज में डीजी सेट चलाकर मंगलवार से यूजी पार्ट वन की परीक्षा शुरू हुई. अनुमंडल अस्पताल फुलडुंगरी में मरीजों के लिए डीजी सेट चालू करना पड़ा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने बताया कि मरीजों की समस्याओं को देखते हुए डीजी सेट चालू किया .
विद्यार्थियों और बुजुर्गों की परेशानी बढ़ी
सुरदा फीडर में लगभग तीस घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप है. दाहीगोड़ा के सोमनाथ डे ने बताया कि मंगलवार से ही यूजी की परीक्षा शुरू हुई है. 10 अगस्त से पीजी पार्ट वन की परीक्षा शुरू होगी. विद्युत आपूर्ति 30 घंटे से ठप होने विद्यार्थियों और बुजुर्गों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति कब बहाल होगी. इस मसले पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है.
सीएम का उदघाटन किया शिलापट्ट कबाड़ में रखने पर हंगामा
घाटशिला में चरमरायी विद्युत व्यवस्था के खिलाफ अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय पर मंगलवार को भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
बीते वर्ष मई में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किये गये दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की शिलापट्ट को कबाड़ खाना में फेंके जाने पर भाजयुमो ने नाराजगी जाहिर की. पार्टी के नेता कार्यपालक अभियंता को बुलाने की जिद पर अड़ गये. कार्यपालक अभियंता नीतिश कुमार सिन्हा ने भाजयुमो को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी. मौके पर संजय तिवारी, राहुल पांडेय, गुड्डू तिवारी आदि उपस्थित थे.
भाजपाइयों ने बिजली पदाधिकारियों का किया घेराव, हंगामा
सुरदा फीडर में बिजली नहीं रहने से आक्रोशित भाजपाइयों ने मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह पदाधिकारियों का घेराव किया. पदाधिकारियों ने कहा कि सुरदा फीडर का ब्रेकर खराब हो गया है.
भाजपाइयों ने कहा कि विभाग व्यवस्था में सुधार करे. मंडल अध्यक्ष ने इसकी शिकायत सांसद विद्युत वरण महतो से दूरभाष पर की. विभाग के एसडीओ ने भाजपाईयों से कहा कि मुसाबनी सब स्टेशन में ब्रेकर की मरम्मत का काम जारी है. डेढ़ बजे तक बिजली आ जायेगी. मगर जैसे ब्रेकर की मरम्मत हुई और चार्ज किया गया. सब स्टेशन में 33 हजार सीटी केबुल जल गया. इसके कारण विद्युत आपूर्ति दोबारा ठप हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें