Advertisement
चावल देने के लिए सबरों को प्रखंड में बुलाकर बैठक में चले गये एमओ
सबरों को नहीं मिला है मई, जून और जुलाई का चावल, सबरों को हो रही परेशानी धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी पंचायत अंतर्गत सुड़ंगी गांव के सबरों को डाकिया योजना का चावल देने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मंगलवार को धालभूमगढ़ प्रखंड बुलाया. हालांकि एमओ जिला की बैठक में शामिल होने चले गये. […]
सबरों को नहीं मिला है मई, जून और जुलाई का चावल, सबरों को हो रही परेशानी
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी पंचायत अंतर्गत सुड़ंगी गांव के सबरों को डाकिया योजना का चावल देने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मंगलवार को धालभूमगढ़ प्रखंड बुलाया. हालांकि एमओ जिला की बैठक में शामिल होने चले गये. इस कारण सबर बिना चावल उठाव किये लौट गये.
सुड़ंगी के रामू सबर, बुकाई सबर, खोका सबर, सवान सबर, भतो सबर, चैतन सबर, कुकुई सबर, मंगला सबर, शिखा सबर, काली सबर ने बताया कि उन्हें डाकिया योजना का मई, जून, जुलाई का चावल घर नहीं पहुंचाया गया है. चावल उठाव के लिए मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्यालय बुलाया था. चावल भी नहीं मिला और खेती मजदूरी से भी मंगलवार को वंचित होना पड़ा. इसके एक दिन पूर्व पंचायत मुख्यालय भालकी में उन्हें बुलाया गया था. दूसरे गांव के सबर परिवारों को चावल दिया गया. सुड़ंगी के सबरों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
विदित हो कि गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी, फॉरेस्ट ब्लॉक, सिंहपुरा, गुड़ाबांदा पंचायत में जन वितरण व्यवस्था धालभूमगढ़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नियंत्रण में है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार ने दूरभाष पर बताया कि वे जिला की बैठक में हैं. सुड़ंगी के सबरों को कितने माह का खाद्यान्न बकाया है. संचिका देखने के बाद बता सकते हैं.
लापरवाही से नहीं मिल रहा है डाकिया योजना का चावल
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही व मनमानी के कारण पीजीवीटी डाकिया योजना में सबर परिवारों को समय पर खाद्यान्न नहीं मिल रहा है.
व्यवस्था के अनुरूप योजना में सभी सबर परिवारों के घर तक निश्चित समय और मात्रा में खाद्यान्न पहुंचाना है. खाद्यान्न पुहंचाने के लिए अलग से वाहन भाड़ा भी मिलता है.
डाकिया योजना के तहत चावल का बोरा पैक करने के लिए सरबिला के एख सखी मंडल को ठेका मिला है. प्रखंड क्षेत्र के साथ गुड़ाबांदा प्रखंड की चार पंचायतों के सबर परिवारों को समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement