27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोटका में कॉलेज के लिए जमीन की खोज जारी

केयू: अगले सत्र तक खुलेगा डिग्री कॉलेज चाईबासा : कोल्हान विवि प्रशासन ने एक और नया डिग्री कॉलेज खोलेन का प्रस्ताव तैयार किया है. पूर्वी सिंहभूम के पोटका विस क्षेत्र में प्रस्तावित उक्त कॉलेज की कागजी प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने पूरी कर ली है, जमीन उपलब्ध होने पर भवन का निर्माण होगा. हालांकि अस्थायी रूप से […]

केयू: अगले सत्र तक खुलेगा डिग्री कॉलेज

चाईबासा : कोल्हान विवि प्रशासन ने एक और नया डिग्री कॉलेज खोलेन का प्रस्ताव तैयार किया है. पूर्वी सिंहभूम के पोटका विस क्षेत्र में प्रस्तावित उक्त कॉलेज की कागजी प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने पूरी कर ली है, जमीन उपलब्ध होने पर भवन का निर्माण होगा. हालांकि अस्थायी रूप से किसी पुराने भवन में भी कॉलेज शुरू किया जाना है. विवि ने इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर एचआरडी के पास प्रस्ताव भेज दिया है, जिसे जमीन चिह्नित होने के बाद फाइनल किया जाना है.
सरकार की हर वि स क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की योजना के तहत पोटका क्षेत्र में भी कॉलेज खोला जाना है, जिसमें आगामी सत्र से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी, हालांकि विवि के मुताबिक यदि भवन मिल जाता है तो अस्थायी रूप से इस सत्र से भी कॉलेज शुरू हो सकता है. याद रहे कि कोल्हान विवि में अबतक तीन नये डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मनोहरपुर में खुल चुके हैं, जबकि खरसावां डिग्री कॉलेज की प्रक्रिया चल रही है. उसके भी एक सप्ताह में खुल जाने की संभवना है. अस्थायी भवन की तलाश हो रही है.
पहले साल आर्ट्स, कॉमर्स की ही होगी पढ़ाई
पोटका डिग्री कॉलेज में प्रथम वर्ष में आर्ट्स एवं कॉमर्स विषयो की ही पढ़ाई होगी. इसमें हर स्ट्रीम में 60 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. मालूम हो कि फिलहाल जहां भी डिग्री कॉलेज की स्थापना हो रही है, वहां बुनियादी सुविधाएं नहीं होने की वजह से पहले वर्ष सिर्फ आर्ट्स एवं कॉमर्स की ही पढ़ाई होगी. साइंस की पढ़ाई सुविधाएं बहाल होने के बाद होगी.
पूर्वी सिंहभूम के पोटका में डिग्री कॉलेज स्थापना की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. सरकार के निर्देश पर वहां डिग्री कॉलेज खोला जाना है. विवि जल्द ही जमीन चिह्नित कर उसे फाइनल करेगा. जमीन नहीं मिलने पर फिलहाल अस्थायी भवन में भी कॉलेज चल सकता है. इस वर्ष संभव नहीं हुआ तो आगामी सत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना जरूर हो जायेगी.
डॉ जेपी मिश्रा, सीसीडीसी, कोल्हान विश्वविद्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें