नेचुरल मशरुम का अंतर प्रांतीय बाजार है सबरों की बस्ती गोहालडीह
Advertisement
मशरुम से 4 माह तक चलता है परिवार
नेचुरल मशरुम का अंतर प्रांतीय बाजार है सबरों की बस्ती गोहालडीह पास के साल जंगल में भारी मात्रा में मिलता है नेचुरल मशरुम 150 से अधिक सबर परिवार साल जंगलों में चुनते हैं मशरुम झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के व्यापारी आते हैं मशरुम खरीदने 20 रुपये प्रति किलो की दर से सबर बेचते हैं मशरुम […]
पास के साल जंगल में भारी मात्रा में मिलता है नेचुरल मशरुम
150 से अधिक सबर परिवार साल जंगलों में चुनते हैं मशरुम
झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के व्यापारी आते हैं मशरुम खरीदने
20 रुपये प्रति किलो की दर से सबर बेचते हैं मशरुम
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा बनकांटी गांव का सबर बहुल टोला गोहालडीह नेचुरल मशरुम का अंत प्रांतीय बाजार बन गया है. यहां के साल जंगल में भारी मात्रा में मशरुम (पुटका छातु) मिलता है. करीब 150 सबर परिवार अप्रैल से जुलाई तक जंगल में मशरुम चुनते हैं. इनसे मशरूम खरीदने के लिए झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के व्यापारी प्रत्येक दिन आते हैं. गुरुवार को 20 रुपये प्रति किलो की दर से सबरों ने व्यापारियों को मशरुम बेचा. जबकि शुरुआती दिनों 120 रुपये की दर से सबर मशरुम बेचते थे.
सबर बच्चे भी चुनते हैं मशरुम
झारखंड में पुटका, ओड़िशा में रूटका और बंगाल में कुड़कुड़ी कहा जाने वाला यह मशरुम साल के जंगल में मिट्टी के नीचे मिलता है. यह मशरूम चार माह तक सबरों को रोजगार देता है. सबर के बच्चे भी जंगल जाते हैं और मशरुम चुन कर बेचता है. एक सबर बच्चा दो से तीन किलो मशरुम चुनता है. मशरुम के मौसम में एक परिवार हर रोज पांच सौ रुपये से अधिक की कमाई करता है. सुबह होते ही सबर जंगल में जाते हैं और दोपहर 12 बजे तक मशरूम चुन कर लौट आते हैं.
बड़े शहरों में अधिक कीमत: इस मशरुम की कीमत बड़े शहरों मसलन, जमशेदपुर, रांची, बंगाल के झाड़ग्राम, कोलकाता, ओड़िशा के बारीपादा में काफी अधिक है.
ओड़िशा में 60 से 80 रुपये प्रति किलो: व्यापारी: गोहालडीह में सबरों से मशरूम खरीद रहे ओड़िशा के कुलियाना के व्यापारी संजय सांतरा ने कहा कि वह कई साल से यहां मशरुम खरीदने आते हैं. फिलहाल ओड़िशा में 60 से 80 रुपये किलो की दर से बिकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement