गालूडीह : लगातार बारिश से शाखा नहर कई जगह टूट गयी है. चांडिल से बंगाल सीमा तक बनी 127 किमी लंबी मुख्य बायीं नहर से शाखा नहरों में पिछले दिनों पानी छोड़ा गया था. इसके बाद लगातार बारिश शुरू होने से नहरें कई जगह टूट गयी. कई गांवों के पास तो नहर ध्वस्त हो गयी. हालांकि बारिश शुरू होने से परियोजना के शाखा नहरों में पानी बंद किया था.
बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी, बनकांटी पंचायत के कई गांवों में नहरें टूटी है. ग्रामीणों ने परियोजना पदाधिकारियों से जांच कर दुरुस्त करने की मांग की है.