गालूडीह : गालूडीह से बहरागोड़ा तक 65 किमी बन रही बायीं नहर में बुधवार की शाम को बराज डैम से पांच क्यूमेक पानी छोड़ा गया. 25 सेमी गेट खोल कर पानी बायीं नहर में छोड़ा गया. मौके पर बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अशोक दास, सहायक अभियंता जय प्रसाद समेत कई जेई उपस्थित थे. श्री दास ने बताया कि बराज डैम में 93.80 मीटर तक पानी स्टोर है. जल स्तर बढ़ने पर दस गेट खोल कर सुवर्णरेखा में इस डैम से 3915 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है.
इससे बंगाल और ओड़िशा में नदी का जल स्तर बढ़ गया है. बाढ़ की स्थिति है. ओड़िशा और बंगाल के पदाधिकारियों ने फोन कर डैम का गेट बंद करने को कहा है. डैम में अभी 93 मीटर पानी स्टोर है. इससे अधिक नहीं कर सकते. गेट बंद करना मुश्किल है. इसलिए बंगाल और ओड़िशा को बाढ़ से बचाने के लिए नहरों में डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. मुख्य दायीं नहर में 10 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है तो गालूडीह बायीं नहर में आज से पांच क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है. गालूडीह बायीं नहर सात किमी बन चुकी है. इस नहर में पानी छोड़ कर ट्रायल भी किया जायेगा. इस नहर में सात किमी के अंदर 15 लिफ्ट एरिगेशन भी है, जिससे किसानों के खेतों में पानी जायेगा. इसका भी ट्रायल किया जायेगा.