घाटशिला : सुरदा माइंस चालू करने के लिए 24 जुलाई को मऊभंडार के निदेशक बंगला में बैठक हुई थी. इसमें एचसीएल/आइसीसी कोलकाता मुख्यालय से डायरेक्टर माइनिंग संजय भट्टाचार्य और माइनिंग सलाहकार ए सेन उपस्थित थे. बैठक में डायरेक्टर माइनिंग ने आइसीसी के पदाधिकारियों को सुरदा माइंस के मसले पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं बंद पड़ी माइंसों को चालू करने की दिशा में पहल करने की बात कही. सुरदा माइंस का एप्रुवल श्रीराम इपीसी को मिला है.
कहा गया कि श्रीराम इपीसी सुरदा माइंस को चालू करने की दिशा में आवश्यक पहल करे, ताकि माइंस में उत्पादन शुरू हो सके. आइसीसी सूत्रों ने बताया कि डायरेक्टर माइनिंग ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. माइंस चलाने का जिन्हें एप्रुवल मिला है. वह एक दो दिन के अंदर माइंस को चालू करने की दिशा में आवश्यक पहल करेंगे. दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि कारखाना में शट डाउन को लेकर अभी प्रक्रिया जारी है. शट डाउन को लेकर कोई तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गयी है. सूत्रों ने बताया कि सितंबर या अक्तूबर 2017 में शट डाउन के मसले पर विचार किया जायेगा.