सुरदा माइंस कोर कमेटी की बैठक आयोजित
Advertisement
सुरदा खदान व प्लांट आज से शुरू करने का आश्वासन
सुरदा माइंस कोर कमेटी की बैठक आयोजित मुसाबनी : सुरदा दिशोम जाहरेगाड़ में रविवार को सुरदा माइंस कोर कमेटी की बैठक धनंजय मार्डी की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीओ कार्यालय में 19 जुलाई को संपन्न वार्ता में हुए समझौते की जानकारी दी गयी. सुभाष मुर्मू ने कहा कि वार्ता में सोमवार से सुरदा खदान व […]
मुसाबनी : सुरदा दिशोम जाहरेगाड़ में रविवार को सुरदा माइंस कोर कमेटी की बैठक धनंजय मार्डी की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीओ कार्यालय में 19 जुलाई को संपन्न वार्ता में हुए समझौते की जानकारी दी गयी. सुभाष मुर्मू ने कहा कि वार्ता में सोमवार से सुरदा खदान व प्लांट में काम शुरू होने और जल्द मई का बकाया वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो कमेटी बुधवार से आगे की रणनीति पर विचार करेगी. धनंजय मार्डी ने कहा एचसीएल अब तक आश्वासन ही दे रही है.
माइंस व प्लांट बंद होने से 15 सौ मजदूर बेरोजगार हो गये हैं.
एचसीएल और श्रीराम इपीसी मजदूरों के भावनाओं एवं उनकी परेशानियों को नजर अंदाज करेगी, तो मजदूर आंदोलन को बाध्य होंगे. बैठक में किसुन सोरेन, सुनील हेंब्रम, सोमाय हांसदा, मानस भट्टाचार्य, मकसूद अली, वीर लामा, प्रियनाथ बास्के आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement