नपं का शौचालय पर नजर चौराहों पर कचरे का अंबार
Advertisement
65% शौचालय अधूरे, फिर भी खुले में शौच पर पाबंदी
नपं का शौचालय पर नजर चौराहों पर कचरे का अंबार चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत बोर्ड ने बीते 12 जुलाई को हुई बैठक में खुले में शौच करते पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूलने का फरमान सुनाया. वहीं दूसरी ओर यहां के मुख्य बाजार स्थित चौक-चौराहों व नगर पंचायत, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, […]
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत बोर्ड ने बीते 12 जुलाई को हुई बैठक में खुले में शौच करते पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूलने का फरमान सुनाया. वहीं दूसरी ओर यहां के मुख्य बाजार स्थित चौक-चौराहों व नगर पंचायत, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, बाल विकास कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे कचरा फेंकने वालों को खुली छूट है. यहां के प्रमुख चौक चौराहे और मुख्य सड़क के किनारे कचरों का अंबार लगा है. इसकी साफ-सफाई पर नगर पंचायत प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है.
नया बाजार स्थित सुभाष चौक के पास पिछले एक माह से कचरों का अंबार लगा है. सड़क पर कचरा जमा हो रहा है. नगर पंचायत जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे भी भारी मात्रा में कचरा पड़ा है. कचरे से फैल रही बदबू से आने- जाने वाले परेशान हैं. उक्त स्थल पर आसपास के दुकानदार कचरा फेंकते हैं. नगर पंचायत प्रशासन तमाशा देखता है. नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजों पर सिमट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement