जादूगोड़ा : राशन के लिए कार्डधारी परेशान
Advertisement
डाटा इंट्री में गलती की सजा भुगत रहे कार्डधारी
जादूगोड़ा : राशन के लिए कार्डधारी परेशान जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र में उत्तरी ईचड़ा पंचायत के राशन कार्डधारियों को इन दिनों राशन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, उत्तरी ईचड़ा पंचायत अंतर्गत करीब 400 कार्डधारी हैं. इसमें बीपीएल और एपीएल श्रेणी के कार्डधारी भी हैं. पहले इन सभी […]
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र में उत्तरी ईचड़ा पंचायत के राशन कार्डधारियों को इन दिनों राशन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, उत्तरी ईचड़ा पंचायत अंतर्गत करीब 400 कार्डधारी हैं. इसमें बीपीएल और एपीएल श्रेणी के कार्डधारी भी हैं. पहले इन सभी लोगों को नियमित राशन का वितरण किया जाता था. पिछले कुछ महीनों में पूरी व्यवस्था ठप हो गयी है. डीलर राशन का उठाव नहीं कर पा रहे हैं और कार्डधारी राशन का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार कार्डधारियों का डाटा इंट्री का काम प्राइवेट एजेंसी के लोग करते हैं.
इस बार जब कार्डधारियों का डाटाबेस अपडेट किया गया, तो असावधानी की वजह से सारा कार्ड पारुलिया पंचायत के डीलर के अंदर हो गया. जिसके कारण उठाव ठप पड़ गया है. मुसाबनी अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने बताया कि डाटा इंट्री में गलती हो जाने के कारण कार्डधारियों को असुविधा हो रही थी. अब सभी लोगों की पूरी जानकारी लेकर फाइल भेजी जायेगी. जल्द ही सभी कार्डधारी को पहले की तरह राशन मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement