बनकाटी आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय का हाल
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर खराब होने से कंप्यूटर की शिक्षा ठप
बनकाटी आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय का हाल विद्यालय में पढ़ाई व मध्याह्र भोजन प्रभावित होने की आशंका स्कूल पर दो लाख का विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं घाटशिला : घाटशिला के आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ट्रांसफॉर्मर बीते एक सप्ताह से खराब है. इसके कारण स्कूल के करीब 1000 विद्यार्थियों के समक्ष मध्याह्न भोजन के […]
विद्यालय में पढ़ाई व मध्याह्र भोजन प्रभावित होने की आशंका
स्कूल पर दो लाख का विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं
घाटशिला : घाटशिला के आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ट्रांसफॉर्मर बीते एक सप्ताह से खराब है. इसके कारण स्कूल के करीब 1000 विद्यार्थियों के समक्ष मध्याह्न भोजन के बाद हाथ और बर्तन धोने की समस्या है. स्कूल में लगभग 30 कंप्यूटर लगाये गये हैं. विद्यार्थी एक सप्ताह से कंप्यूटर शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार झा ने बताया कि स्कूल का विद्युत विपत्र लगभग 2 लाख रुपये बकाया है. ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होने की आशंका है. स्कूल को सरकार ने आदर्श विद्यालय घोषित किया है. स्कूल में मध्य और उच्च विद्यालय की पढ़ाई होती है. लगभग 150 विद्यार्थी हाई स्कूल में हैं, उन्हें भी मध्याह्न भोजन कराया जाता है.
10 जुलाई को इइ से भेंट करेंगे : भकत: झामुमो नेता जगदीश भकत ने दूरभाष पर बताया कि विद्यालय में पूर्व विधायक स्व टीकाराम माझी के कार्यकाल में 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा था. दो चापाकलों में एक से कम पानी निकलता है. वे सोमवार को इइ से मिलकर समस्या रखेंगे.
आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय के ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना विद्युत विभाग को नहीं मिली है. परेशानी है, तो देखते हैं. स्कूल में 25 केवी से अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगा होगा.
– कपिल रंजन तिग्गा, सहायक अभियंता, अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय, घाटशिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement