पटमदा : प्रभात खबर द्वारा गोद लिए गये गोबरघुसी गांव के तीन टोला में दो दिनों के अंदर 80 बिजली के पोल लग गये हैं. मेसर्स इस्ट इंडिया कंपनी की देख-रेख में गोबरघुसी के विभिन्न टोला में बिजली पोल गाड़ने के लिए 35 मजदूर लगाये गये हैं. राजेश रजक के नेतृत्व में मजदूरों द्वारा अब तक गोबरघुसी गांव के कालिंदी बस्ती, काशीडीह व कुआरमा गांव तक बिजली के लिए पोल गाड़ने का काम खत्म हो चुका है. बिजली विभाग की ओर से ठेकेदार द्वारा मंगाये गये बिजली पोल जगह-जगह पर लगा देने व पोल के खत्म होने के कारण आगे का काम यानी कमारडुंगरी, लड़ाईडुंगरी व रानी झरना सबर टोला में पोल नहीं लगाया जा सका है.
मजदूर पोल आने के बाद ही आगे खंभा लगाने का काम कर पायेंगे. सभी गांवों में बिजली का पोल गाड़ने के बाद ही कंपनी द्वारा तार लगाने का काम किया जायेगा. इसके बाद ही घर-घर में बिजली सुविधा देने का काम होगा. हालांकि संबंधित विभाग के अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने एक माह के भीतर गोबरघुसी के सभी टोला में बिजली सुविधा पहुंचाने का आश्वासन दिया है. बिजली खंभा गाड़ने से गोबरघुसी गांव के लोगों में उत्साह का माहौल है.