बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत अंतर्गत जयपुरा (बामडोल) गांव के हरिजन टोला निवासी सुकुमार बेहरा (33) की गुरुवार को 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत अंतर्गत जयपुरा (बामडोल) गांव के हरिजन टोला निवासी सुकुमार बेहरा (33) की गुरुवार को 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के […]
मृतक के चाचा निमाई बेहरा ने बताया कि घर के पीछे 11 हजार वोल्ट का तार गिरा हुआ था. उसमें बिजली प्रवाहित थी. सुकुमार बेहरा खेत पर जा रहा था. वह तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी रूमा बेहरा और पांच संतानों का रो-रोकर बुरा हाल था. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने प्रमुख शास्त्री हेंब्रम के हाथों राशि भेजवा कर रूमा बेरा की अर्थिक मदद की. विधायक ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मुआवजा पर बात की. इसके बाद भाजपा नेता गौरव पुष्टि पहुंचे.
उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर विभाग की ओर से तत्काल पांच हजार रुपये दिलवाये. भाजपा के मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव ने नगद राशि देकर आर्थिक मदद की. सूचना पाकर सीओ अभय कुमार झा तथा बीडीओ ललित प्रसाद सिंह पहुंचे. मृतक की पत्नी रूमा बेहरा को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 रुपये प्रदान किये.
खेत में गिरा था 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवावित तार
घर के पीछे खेत में जा रहा था सुकुमार बेहरा
घटनास्थल पर ही सुकुमार ने दम तोड़ दिया
बिजली विभाग ने तत्काल सहायता राशि दी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement