चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे स्टेडियम में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें 14 टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग अंडर 17 का फाइनल मैच यूएचएस बेंद और केएनजे हाई स्कूल चाकुलिया के बीच खेला गया. यूएचएस बेंद की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग अंडर 17 का फाइनल मैच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और एनडी रूंगटा गर्ल्स हाई स्कूल के बीच खेला गया. कस्तूरबा विद्यालय की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया.
अंडर 14 बालक वर्ग का फाइनल मैच यूएचएस मुढ़ाल और मॉडल स्कूल के बीच खेला गया. यूएचएस मुढ़ाल ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. मौके पर संयोजक के रूप में उपस्थित केएनजे उच्च विद्यालय के एचएम जयनारायण यादव ने कहा कि विजेता टीमें