मुसाबनी : आइआरएल व आइसीएमपीएल कंपनी के पूर्व अधिकारी डीएस घोष ने मंगलवार को मुसाबनी थाना में कंपनी के एमडी समेत छह अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत पत्र में कंपनी प्रबंधन पर कई माह का वेतन भुगतान नहीं करने और वेतन से इपीएफ राशि कटौती के बावजूद जमा नहीं करने का आरोप लगाया.
श्री घोष ने आइआरएल-आइसीएमपीएल के एमडी अरविंद मिश्रा, एचआर हेड प्रभात कुमार दुबे, इडी मृगुनाथ शुक्ला, कंपनी के लीगल हेड अरविंद कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, एकाउंट हेड राजेश चौधरी के विरुद्ध शिकायत की है. पुलिस को छह अधिकारियों का परिचय पत्र, मोबाइल नंबर, स्थायी पता भी दिया गया है. शिकायत पत्र लेकर अनिल सिंह, डीएस घोष, राहुल नायक, जेएन मुर्मू, पिंटू कुमार, मानस डे, रूप ज्योति राय, राहुल कुमार, रामकृष्म बेरा आदि थाना पहुंचे थे.
थाना प्रभारी सुरेश लिंडा ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. शिकायत करने थाना पहुंचे लोगों ने कहा कि करीब 110 अधिकारियों का कई माह का वेतन, ग्रेच्युटी, पीएफ, छुट्टी की रकम समेत अन्य बकाया मद में करीब 1.10 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी प्रबंधन के उच्च पदाधिकारी फरार हो गये हैं.