चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर हादसा
Advertisement
वैन ने बाइक को ठोका मामा व भांजे की मौत
चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर हादसा चाकुलिया : चाकुलिया के दीघी और चौठिया के बीच चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक पिकअप वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मामा-भांजे की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मुआवजे के आश्वासन के बाद […]
चाकुलिया : चाकुलिया के दीघी और चौठिया के बीच चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक पिकअप वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मामा-भांजे की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, उक्त सड़क के निर्माण में जुटे किरण कंट्रक्शन के पिक अप वैन (जेएच 05 एइ 8657) ने हीरो होंडा पैशन बाइक (जेएच 05 बीएम 7586) को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चौठिया निवासी शांतनु कर्मकार (40) और उसके भांजे चंदन कर्मकार (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वैन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.
तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ गणेश महतो की ओर से मृतकों के आश्रितों को 20-20 हजार रुपये देने और ठेका कंपनी किरण कंस्ट्रक्शन की ओर से 50-50 हजार के मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया. विधायक कुणाल षाड़ंगी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के आश्रितों को 10-10 हजार रुपये दिये. उसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पारिवारिक लाभ योजना के तहत सीओ ने दिये 20-20 हजार
किरण कंट्रक्शन की ओर से 50-50 हजार देने का आश्वासन
घाटशिला-बहरागोड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement