22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन में 20 एकड़ में ट्रेंच खुदवाने का निर्देश

घाटशिला : घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय ने जमशेदपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लौट कर शनिवार को पंचायत सेवकों तथा रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने सबसे पहले कालचिती, झाटीझरना और आसना के पंचायत सेवकों और रोजगार सेवकों को अपने-अपने क्षेत्र में आम की बागवानी को चिह्नित कर दो दिनों के अंदर 20 एकड़ […]

घाटशिला : घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय ने जमशेदपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लौट कर शनिवार को पंचायत सेवकों तथा रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने सबसे पहले कालचिती, झाटीझरना और आसना के पंचायत सेवकों और रोजगार सेवकों को अपने-अपने क्षेत्र में आम की बागवानी को चिह्नित कर दो दिनों के अंदर 20 एकड़ में ट्रेंच की खुदाई पूरा कराने को कहा, ताकि उनमें समय से आम के पौधे लगाये जा सकें. इसके बाद सभी पंचायत सेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना,

बकरी शेड के कार्यों में तेजी लाने को कहा. बीडीओ ने पंचायत सेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का धरातल पर जाकर निरीक्षण करने, लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि का भुगतान करने को कहा. उन्होंने वर्षों से अधूरे पड़े इंदिरा आवासों का कार्य पूरा कराने को भी कहा. उन्होंने कार्य पूरा करने के प्रति लापरवाह लाभुकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का भी निर्देश दिया, ताकि इंदिरा आवास पूरा नहीं करने के आरोप में उन्हें जेल भेजा जा सके.

उन्होंने उनसे पहले अपने स्तर से बात करने को कहा तथा बात नहीं सुनते पर पंचायत प्रतिनिधि स्तर से इंदिरा आवास पूरा कराने के लिए समझाने को कहा. लेकिन अगर वे इसके बाद भी नहीं सुनते तो उन पर थाना में मामला दर्ज करायें. इस मौके पर 22 पंचायतों के पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें