बहरागोड़ा : एनएच 33 पर हुई घटना
Advertisement
बस ने टेंपो को टक्कर मारी, मां-बेटे की मौत
बहरागोड़ा : एनएच 33 पर हुई घटना अपने पुत्र के साथ पेंशन लेने बहरागोड़ा गयी थी वृद्धा केरूकोचा पुल के पास टिंकी बस ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी चाकुलिया/ जमशेदपुर : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बासदा और केरूकोचा के बीच एनएच 33 पर बुधवार को दोपहर में टिंकी बस ने टेंपो को सामने […]
अपने पुत्र के साथ पेंशन लेने बहरागोड़ा गयी थी वृद्धा
केरूकोचा पुल के पास टिंकी बस ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी
चाकुलिया/ जमशेदपुर : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बासदा और केरूकोचा के बीच एनएच 33 पर बुधवार को दोपहर में टिंकी बस ने टेंपो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे टेंपो के परखचे उड़ गये. टेंपो पर सवार केरूकोचा की वृद्वा नमिता पैड़ा (70) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि वृद्धा के पुत्र तपेश पैड़ा की टीएमएच में ईलाज के दौरान मौत हो गयी. दुर्घटना में टेंपो चालक पन्ना लाल पात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तपेश पैड़ा व टेंपो चालक पन्ना लाल को बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया. स्थिति को गंभीर देख दोनों को बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया. गंभीर रूप से घायल तपेश पैड़ा की ईलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी, जबकि टेंपो चालक पन्ना लाल पात्र की स्थिति गंभीर है. सांसद विद्युत महतो ने टीएमएच पहुंच कर परिजनों की मदद की. दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. चालक बस लेकर फरार हो गया. पुलिस बस को तलाश रही है. बताया जाता है कि नमिता पैड़ा अपने पुत्र के साथ टेंपो पर सवार होकर पेंशन का उठाव
करने के लिए बहरागोड़ा गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में केरूकोचा पुल पर घटना हुई. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग पर कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि टिंकी नामक बस ने टेंपों को टक्कर मारी है. बस चालक की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement