चाकुलिया. आनंदलोक अस्पताल खाली करने के लिए नोटिस,कहा
Advertisement
22 तक अवैध कब्जा हटायें
चाकुलिया. आनंदलोक अस्पताल खाली करने के लिए नोटिस,कहा चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित आनंदलोक अस्पताल भवन को खाली करने के लिए सीओ गणेश महतो ने लखन मांडी और सुखी मांडी को नोटिस जारी किया है. मंगलवार को पुलिस ने उक्त नोटिस को कब्जा वाले आवास पर चस्पा दिया है. विदित हो कि वर्षों […]
चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित आनंदलोक अस्पताल भवन को खाली करने के लिए सीओ गणेश महतो ने लखन मांडी और सुखी मांडी को नोटिस जारी किया है. मंगलवार को पुलिस ने उक्त नोटिस को कब्जा वाले आवास पर चस्पा दिया है. विदित हो कि वर्षों से बंद पड़े मातृ सेवा सदन भवन में आनंदलोक अस्पताल चालू करने के लिए रथ यात्रा के दिन यानी कि 25 जून को पूजा होगी.
अस्पताल भवन के एक हिस्से पर कब्जा कर वर्षों से रह रहे लखन मांडी और सुखी मांडी को सीओ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 349, दिनांक नौ जून 2017 द्वारा सूचित किया गया है कि आनंदलोक अस्पताल के एक हिस्से में आपके द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक के साथ अधोहस्ताक्षरी द्वारा सत्यता की जांच की गयी जो प्रमाणित पाया गया. अनुमंडलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में आपको आदेश दिया जाता है
कि आनंदलोक अस्पताल चाकुलिया के जिस हिस्से पर आपने कब्जा किया गया है. उसे दिनांक 22 जून 2017 तक खाली कर दें. अन्यथा दिनांक 23जून 2017 को बल पूर्वक कब्जा से मुक्त कराया जायेगा. थाना के एसआइ अरविंद सिंह ने बताया कि नोटिस देने के लिए लखन मांडी और सुखी मांडी के पास गये थे. लखन मांडी घर में नहीं थे. परिवार के लोगों ने नोटिस नहीं लिया. इसके बाद नोटिस को दीवार पर चिपका दिया गया. इस मसले पर लखन मांडी ने दूरभाष पर कहा कि प्रशासन ने नोटिस चिपकाया है. दो दिनों में आवास खाली करना संभव नहीं है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के आदेश से आवास खाली कर देंगे. इस मसले पर 22 को डाक बंगला में महाल की बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement