मुसाबनी : पश्चिमी बादिया पंचायत को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए रविवार को गौरव यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. यात्रा पंचायत मंडप से गाजे-बाजे के साथ निकली, जो केलाबगान, मरिचझापी, ब्लॉक एरिया में पहुंची. इस दौरान लोगों को खुले में शौच न करने, शौचालय का निर्माण करने और शौचालय का उपयोग करने का आह्वान किया.
गौरव यात्रा में मुखिया पानो सोरेन, बीडीओ संतोष गुप्ता, उप मुखिया अकबर अली, जल सहिया पानो मार्डी, वार्ड सदस्य जमीरूद्दीन, तुलसी पूर्ति, सुजाता राव, स्वच्छता ग्राही सुकुमार श्यामल, गणेश भकत, विष्णु हांसदा, पूनम हेंब्रम, लक्ष्मी मार्डी, हीरामनी सोरेन, सुजाता सोरेन, बलराम मार्डी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मोतीलाल बेसरा आदि शामिल थे.