निर्माण कार्य घटिया करने का लगाया आरोप
Advertisement
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण रोका
निर्माण कार्य घटिया करने का लगाया आरोप जेइ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन ग्रामीणों ने जांच होने तक कार्य बंद रखने को कहा डुमरिया : छोलोगोड़ा चौक से कुंडालुका गांव तक पीएमजीएसवाइ के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की देख-रेख में बन रही सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. इसके […]
जेइ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने जांच होने तक कार्य बंद रखने को कहा
डुमरिया : छोलोगोड़ा चौक से कुंडालुका गांव तक पीएमजीएसवाइ के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की देख-रेख में बन रही सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. इसके विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करवा दिया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जेइ वीरेंद्र कुमार से की. जेइ ने ग्रामीणों से कहा कि उन्होंने सड़क की जांच की है. उन्हें गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. वे फिर से सड़क की जांच कर कार्रवाई करेंगे. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य देख रहे रंजीत मिश्रा से कहा कि रविवार से निर्माण कार्य बंद रहेगा. मजदूरों को 229 रुपये की दर से मजदूरी देनी है.
घटिया पत्थर और मुरुम को हटा कर अच्छे पत्थर और मुरुम का प्रयोग करें. ग्रामीणों ने कहा कि कार्य में अगर सुधार नहीं हुआ, तो वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से करेंगे. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिरजा सोरेन, ग्राम प्रधान शिव चरण बास्के, शेखर हेंब्रम, रामचंद्र मुर्मू, सुराई बास्के, होपनो हेंब्रम, ब्रज मोहन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement